विद्युत आपूर्ति काटने व अधिक राशि वसूली के विरोध में रोड जाम सोनवर्षाराज. स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर नवटोलिया गांव में विद्युत विभाग द्वारा बकाये राजस्व की वसूली को लेकर आपूर्ति काटने व विद्युत ग्रामीण फ्रेंचाइजी द्वारा विद्युत विपत्र में अंकित राशि से अधिक वसूली किये जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सोनवर्षाराज -बैजनाथपुर मुख्य मार्ग को बाधित कर घंटों यातायात ठप कर दिया. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार द्वारा बकाये बिल वाले उपभोक्ताओं की जगह पूरे गांव का विद्युत आपूर्ति ठप किया जाना कहीं से न्याय संगत नहीं है. क्योंकि इससे बिजली बिल का नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. दूसरी ओर ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी के संचालक सुभाष यादव द्वारा बिजली विपत्र पर अंकित राशि से ज्यादा लेकर अवैध वसूली की जाती है. घंटों लगे जाम के बावजूद जामस्थल पर विद्युत विभाग के एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे. घंटों जाम के बाद ग्रामीणों के जामस्थल से हाटने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. फोटो- जाम 17-जामस्थल पर फंसी रही छोटी व बड़ी गाड़ियां —————-हरलाखी विधायक के निधन पर शोक की लहरसहरसा नगर. रालोसपा के हरलाखी विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक बसंत कुशवाहा के निधन पर स्थानीय नेताओं ने शोक जताया है. रालोसपा के जिलाध्यक्ष सह महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंदन बागची ने कहा कि रालोसपा ने एक अपना मजबूत स्तंभ खो दिया है. स्व कुशवाहा पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष थे. सहरसा के पूर्व भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने भी कुशवाहा के निधन पर गहरी संवेदना जतायी है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए को बड़ी क्षति हुई है. इसके अलावा रालोसपा के गोपाल तिवारी, गोपेश्वर यादव, अरविंद कुशवाहा, प्रणव प्रताप राघव, दिलीप मेहता, मदन पासवान, महेंद्र मुखिया, सुधीर खां, दीपेश मिश्रा, प्रियंका मेहता, मो जावेद आलम ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है. ——————-प्रेम कुमार को दी बधाईसहरसा नगर. भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने प्रेम कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. पूर्व विधायक श्री रंजन ने कहा कि श्री कुमार ने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज कर कार्यकर्ताओं के मनोवल को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान हमेशा एक मजबूत नेता के रुप में रही है. —————–रामायण गोष्ठी आयोजितसहरसा नगर. नया बाजार स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में रविवार को जग्रन्नाथ झा के सौजन्य व अच्युतानंद झा के संचालन में रामायण गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में दोहा संख्या 206 से 215 तक का सस्वर पाठ किया गया. वक्ताओं ने राम वन गमन प्रसंग पर विस्तृत चर्चा की. गोष्ठी में दीनानाथ झा, देवकांत राय, त्रिभुवन गुप्ता, रामशंकर झा, इंदुशेखर झा, जीतेंद्र पाठक, रामजी ठाकुर, रवींद्र सिंह, कमलकिशोर झा, सुदंरकांत झा, महावीर झा, रघुवीर झा मौजूद थे. मधेशी के समर्थन में उतरेंगे राजनसहरसा नगर. छात्र हम व फ्रेंड्स आफ आनंद के नेता राजन आनंद ने बताया कि पिछले तीन महीने में भारतीय मूल के मधेशी आने मानवीय व लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर नेापल में आंदोलन कर रहे है. उन्होंने बताया कि जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद नेपाल व भारत सरकार उदासीन बनी हुई है. हम नेता श्री आनंद ने कहा कि आगामी 2 दिसंबर को वीर कुवंर सिंह चौक से समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाल प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके अलावा शाम में शंकर चौक पर कैंडिल जला मधेशी शहीदों को संगठन के कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देंगे. इस मौके पर संगठन के विनय कुमार यादव, उज्जवल कुमार, महबूब अली केशर, अजय झा, सरोज सिंह, कुणाल विरू, कृष्ण कुमार, रोशन यादव, शंकर झा, अर्जुन अवस्थी, अजय कुमार बबलू, अरविंद कुमार सिंह, शैलेश कुमार, सोनू सिंह सहित अन्य मौजूद थे. —————–ई लाला दास बने अभियंता संघ के सचिवसहरसा नगर. सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवर अभियंता संघ कोसी क्षेत्र का चुनाव ई देव प्रसाद वर्मा की देखरेख में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से ई लाला दास को क्षेत्रीय सचिव निर्वाचित घोषित किया गया. इसके अलावा ई सत्येंद्र नारायण सिंह को जनपद सचिव सहरसा, ई अखिलेश्वर सिंह को जनपद सचिव मधेपुरा व ई पवन कुमार को जनपद सचिव वीरपुर मनोनीत किया गया. ————नेता चुने जाने पर दी बधाईसहरसा नगर. भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने प्रेम कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि श्री कुमार सदन के अंदर मजबूती से जनता की बातों को रखेंगे. बधाई देने वालों में रतन ठाकुर, अरुण निराला, बालेश्वर भगत, संजय गुप्ता, विजय बसंत, गौतम कुमार, सतीश चिकु, पंकज ठाकुर, संजय वशिष्ट, शशि सिंह, अंजन मिश्र, अनोज कुमार बबन, पारस झा, अजित पन्ना सहित अन्य शामिल है. ———–गिरफ्तारी की मांगसहरसा नगर. शहर में बढ़ रही आपराधिक घटना पर पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने रोष जताया है. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटना पर प्रशासन रोक लगाये. उन्होंने एसपी से स्वयं निगरानी करने कीर मांग की है. ————-कोर बैंकिंग सेवा शुरू नवहट्टा. पोस्ट आफिस नवहट्टा में कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन डाक अधीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा ने किया. इस मौके पर उपडाकपाल संजय मंडल, प्रणव कुमार सिंह, कुणाल कुमार, साधुशरण साह, संर्वत कुमार सिंह, उमाशंकर मेहता, संजय मेहता सहित अन्य मौजूद थे. ————–पुरानी रंजिश में मारपीट, किया जख्मीनवहट्टा. पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बकुनिया गांव में शौच करने जा रहे सुशील यादव को धारदार हथियार से सर पर वार कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवहट्टा में चल रहा है. बकुनियां निवासी सुशील यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश शिवचरण सादा, सुबध सादा के घर के पास शिवचरण सादा ने मेरे सर पर फरसा से वार कर जख्मी कर दिया. साथ ही विपिन यादव के दाहिने हाथ भी गंभीर चोट आयी है. इस बाबत सुशील यादव ने डरहार ओपी में आवेदन दिया है. ————शराबबंदी पर हर्ष व्यक्त नवहट्टा. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा अप्रैल माह से शराबबंदी पर छात्र समागम व युवा जदयू ने हर्ष व्यक्त किया है. छात्र समागम के संजीव कुमार सिंह व युवाध्यक्ष शमशाद आलम ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही सरकार ने चुनाव पूर्व किये गये वादों को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है.
BREAKING NEWS
वद्यिुत आपूर्ति काटने व अधिक राशि वसूली के विरोध में रोड जाम
विद्युत आपूर्ति काटने व अधिक राशि वसूली के विरोध में रोड जाम सोनवर्षाराज. स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर नवटोलिया गांव में विद्युत विभाग द्वारा बकाये राजस्व की वसूली को लेकर आपूर्ति काटने व विद्युत ग्रामीण फ्रेंचाइजी द्वारा विद्युत विपत्र में अंकित राशि से अधिक वसूली किये जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement