सहरसा मुख्यालय : साईं चाकर समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय चतुर्थ पवित्र साईं पालकी यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार की सुबह साईं आरती के बाद पालकी यात्रा सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. यात्रा आयोजन स्थल एमएलटी कॉलेज परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करती वापस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी, जहां 12 बजे से साईं प्रसाद का भंडारा होगा. दिन के दो बजे से साईं भजनों की प्रस्तुति शुरू होगी.
रविवार की शाम आयोजन स्थल पर ही प्रसिद्ध साईं भजन गायक पारस जैन की गायिकी से माहौल आध्यात्मिक व साईंमय होगा. जहां प्रसिद्ध साईं भजन गायक पारस जैन ‘मेरे घर के आगे साईंनाथ तेरा मंदिर बन जाये, खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाये’ सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति देंगे.
पालकी यात्रा के लिए जगह-जगह तोरण द्वार व रंगोली सजाये गये हैं. हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली जायेगी. आयोजकों ने बताया कि इस दौरान कलकत्ता के कलाकारों द्वारा साईं बाबा की झांकी भी शामिल होगी. शिरडी से आ रहे साईं भक्तों की ओर से भंडारे का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम की सफलता के लिए साईं चाकर समिति के अध्यक्ष डॉ विमल कुमार, लाल प्रसाद साह, विशाल कुमार बिट्टू, उमेश जायसवाल, रमण कुमार वर्मा, अरूण कुमार सिंह, बैजू सिंह, शिवनाथ सिंह, श्याम भगत, प्रवीण सिंह, प्रभुनारायण सिंह, गौरव कुमार, अजीत कुमार, गोविंद कुमार, विक्की यादव, आशीष सिंह, अमित सोनी, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.