डीएम गुंजियाल करेंगे रक्तकाली मेला का उद्घाटन सर्कस के साथ जादूगर, विभिन्न झूला व मीना बाजार होगा आकर्षणएक दिसंबर से शुरू होकर पहली जनवरी तक चलेगा मेलासहरसा मुख्यालय. रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेला का उद्घाटन डीएम बिनोद कुमार गुंजियाल मंगलवार को करेंगे. एसपी बिनोद कुमार उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सदर एसडीओ जहांगीर आलम व एसडीपीओ सुबोध विश्वास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. –बुलाएगा जादूगर व सर्क स मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार लोगों के मनोरंजन के लिए टोरा-डोरा झूला, चांद-तारा झूला, टावर झूला, ड्रैगन झूला, स्लेंबो झूला, नाव-झूला, मिकी माउस, मारूति, नागिन शो, जादूगर के अलावे रॉयल गोल्डेन सर्कस भी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मेले के आकर्षण में आसाम का बेंत सोफा, कुरसी, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों की क्रॉकरी, जूते-चप्पल, फूल सहित अन्य विशिष्ट दुकानें भी सजेंगी. फिरोजाबाद की चूड़ियों की दुकान लगेगी तो चाट-चाउमिन, बटाटा पुरी, भेलपुरी, चटपटे अंचार, दालमोट, सिलाव का खाजा व मधुबनी की जलेबियां भी आकर्षण में होंगी. मेला प्रभारी ने बताया कि मेला ग्राउंड से लेकर थाना चौक तक सड़कों के किनारे सभी पोलों पर एलइडी लाइट की व्यवस्था की गयी है. शहर के विभिन्न मुहल्लों के लिए इ-रिक्शा की भी व्यवस्था की गयी है. मेला संयोजक सह कहरा बीडीओ सुदर्शन कुमार ने बताया कि मेला घुमने आने वाले सभी लोगों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. मेले की सफता के लिए सह संयोजक बलराम देव, व्यवस्थापक राजेश्वर प्रसाद यादव, सदस्य भोला प्रसाद गुप्ता सतत निगरानी बनाये हुए हैं. फोटो- मेला 4- अंतिम चरण में है रक्तकाली मेले की तैयारी
डीएम गुंजियाल करेंगे रक्तकाली मेला का उद्घाटन
डीएम गुंजियाल करेंगे रक्तकाली मेला का उद्घाटन सर्कस के साथ जादूगर, विभिन्न झूला व मीना बाजार होगा आकर्षणएक दिसंबर से शुरू होकर पहली जनवरी तक चलेगा मेलासहरसा मुख्यालय. रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेला का उद्घाटन डीएम बिनोद कुमार गुंजियाल मंगलवार को करेंगे. एसपी बिनोद कुमार उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सदर एसडीओ जहांगीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement