19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों को चावल कम देता है संवेदक

स्कूलों को चावल कम देता है संवेदक प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक ने ओपी में दिया आवेदनबनमा ईटहरी मध्याह्न भोजन के संवेदक द्वारा स्कूलों मेंं वजन से कम चावल देने का मामला प्रकाश में आया है. क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक ने ओपी में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है. […]

स्कूलों को चावल कम देता है संवेदक प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक ने ओपी में दिया आवेदनबनमा ईटहरी मध्याह्न भोजन के संवेदक द्वारा स्कूलों मेंं वजन से कम चावल देने का मामला प्रकाश में आया है. क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक ने ओपी में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजक, सहायक शिक्षक इन्द्रदेव कुमार, मनोज कुमार, एवं रसोईया गजेन्द्र पंडित ने बताया कि शुक्रवार को एमडीएम संवेदक दस बोरा चावल लेकर स्कूल आया तो हमलोगो ने नाप कर चावल लेने की बात कही. जिस पर वह चावल को बरामदा पर रख बिना प्राप्ति रसीद लिये चला गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि संवेदक द्वारा हमेशा चावल कम दिया जाता है. संवेदक के द्वारा दिये गये चावल को उठाकर एक कमरे में रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा चावल कम देने को लेकर ओपी में एक लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की गयी है. शिक्षकों ने कहा कि संवेदक की मनमानी का शिकार हमलोगों को बनना पड़ता है. छात्र व अभिभावक हमलोगों पर शक करते आरोप लगाते रहते हैं. मामले की जानकारी आग की तरह फैल गयी. लोगों में मामले को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. …प्रधानाध्यापक द्वारा आवेदन दिया गया है. अभी हम सहरसा में हैं. आने के बाद मामले की जांच की जायेगी.जितेंद्र सहनी , ओपी अध्यक्ष, बनमा ईटहरी … पांच क्विंटल यानि दस पैकेट चावल दिया गया है. प्रधानाध्यापक द्वारा अभी रिसीव भी नहीं किया गया है. शक है तो चावल को तौलकर दिया जायेगा तब रिसिविंग ली जायेगी. पिंन्टु रजक, संवेदक फोटो -चावल 11- बोरा में कम चावल को दिखाते प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें