29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दर्जन वद्यिुत बकायेदारों की बिजली काटी

तीन दर्जन विद्युत बकायेदारों की बिजली काटी कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर गठित छापेमारी दस्ता ने की कार्रवाई सहरसा सिटी. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा बकायेदार व चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन के निर्देश पर गठित छापेमारी दस्ता ने […]

तीन दर्जन विद्युत बकायेदारों की बिजली काटी कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर गठित छापेमारी दस्ता ने की कार्रवाई सहरसा सिटी. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा बकायेदार व चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन के निर्देश पर गठित छापेमारी दस्ता ने जिले के सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा, सलखुआ, बनमा ईटहरी, नवहट्टा, महिषी, पतरघट, सौरबाजार में छापेमारी कर 36 बकायेदारों का विद्युत विच्छेद कर दिया गया है. वहीं तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज करवाया गया है. छापेमारी की भनक लगते ही बकायेदार व चोरी कर बिजली का उपयोग करने वालों में बैचेनी छा गयी है. लोग कार्रवाई के बाद कार्यालय का चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. 36 लोगों का विद्युत हुआ विच्छेद कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन ने बताया कि गठित टीम द्वारा तीन दर्जन घरों की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा जिले के 36 उपभोक्ताओं पर बकाया रहने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया. कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर के मो गुद्दर आलम पर 34 हजार 764 रुपये, सलामुद्दीन अहमद पर 28 हजार 888 रुपये, हासिम अनवर पर 32 हजार 317 रुपये, मो इशाक पर 32 हजार 208 रुपये, जहीर खान पर 34 हजार 470 रुपये, गोलू शर्मा पर 11 हजार 420 रुपये, जयकृ ष्ण यादव पर 14 हजार 213 रुपये, मंसूर आलम पर 17 हजार 243 रुपये, मो इस्मान पर 21 हजार 924 रुपये, सोनवर्षा निवासी राधा रानी पर 10 हजार 195 रुपये, हरिकिशोर सिंह पर 24 हजार 336 रुपये, अमर प्रताप सिंह पर 16 हजार 168 रुपये, मोती प्रसाद सिंह पर 16 हजार 168 रुपये, अमरेंद्र प्रसाद सिंह पर 18 हजार 173 रुपये, बी प्रसाद सिंह पर 20 हजार 556 रुपये, धीरेंद्र नारायण सिंह पर 16 हजार 168 रुपये, जयकमल यादव पर 21 हजार 831 रुपये, सलखुआ निवासी सोनेलाल राम पर 23 हजार 494 रुपये, अब्दुल गफ्फार पर 19 हजार 548 रुपये, वीरेंद्र प्रसाद यादव पर 23 हजार 288 रुपये, नवहट्टा निवासी संतोष कामत पर 13 हजार 702 रुपये, लीलो कामत पर 13 हजार 702 रुपये, फुचाय कामत पर 15 हजार 561 रुपये, महिषी निवासी रामसकल यादव पर 13 हजार 147 रुपये, रंजीत सिंह पर 26 हजार 698 रुपये, ब्रहमदेव यादव पर 18 हजार 187 रुपये, पंकज सिंह पर 17 हजार 829 रुपये, रायबहादुर सिंह पर 17 हजार 829 रुपये, पतरघट निवासी नंदकिशोर यादव पर 23 हजार 540 रुपये, श्यामल यादव पर 23 हजार 540 रुपये, हरि यादव पर 1 लाख 16 हजार 478 रुपये, सौरबाजार निवासी रमेश कुमार पर 18 हजार 923 रुपये, हरिनारायण पोद्दार पर 26 हजार 860 रुपये, भोला साह पर 30 हजार 519 रुपये, तनुज कुमार पर 23 हजार 545 रुपये, उमेश कुमार पर 12 हजार 171 रुपये बकाया था. वही भगवानपुर निवासी मंटू साह पर 96 सौ जुर्माना, श्याम साह पर 12 हजार 4 सौ रुपये जुर्माना, बिशनपुर निवासी घुटन साह पर 16 हजार 9 सौ रुपये का जुर्माना लगा स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. एक्सक्यूटिव श्री नंदन ने बताया कि बकायेदार व चोरी करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. सभी पर थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दस्ता में उदित शंकर खां, शिवनारायण चौधरी सहित अन्य शामिल थे. क्या न करें कार्यपालक अभियंता श्री नंदन ने कहा कि लोग नियमपूर्वक विद्युत का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोग एलटी तार में टोका न फंसायें, मीटर से छेड़छाड़ न करें, बायपास न करें, ससमय विपत्र का भुगतान क र लोग निश्चिंत होकर विद्युत का उपयोग कर सकते हैं. उन्होने कहा कि लोग अपनी परेशानी कभी भी 06478-222364 पर फोन कर बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें