सहरसा : सदर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को क्षेत्रीय दौरे के क्रम में सहरसा पहुंचे. विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बार हेलीकाप्टर से अपने क्षेत्रीय दौरा के क्रम में हवाई अड्डा पर उतरने के बाद समर्थक व पार्टी कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ सांसद श्री यादव डीबी रोड स्थित मछली मार्केट पहुंचे.
पिछले दिनों अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना में घायल युवक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. मौके पर सांसद श्री यादव ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार पर विश्वास कर उन्हें बहुमत दिया है. उस विश्वास को बनाये रखना नीतीश के लिए चुनौती होगी. हाल के दिनों में राज्य सहित अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक वारदात पर सांसद ने चिंता प्रकट की.
संपन्न विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी की करारी हार पर बिना कुछ बोले सांसद क्षेत्र व राज्य के जनता की समस्याओं को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही. सांसद वार्ड नंबर-25 स्थित मृत वीरेंद्र शर्मा के घर भी पहुंचे. शोक-संवेदना व्यक्त की. वीरेंद्र शर्मा की सोमवार को रानीगंज सरसी स्थित एसएच-77 पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.
सांसद ने परिजनों को 25 हजार सहायता राशि भी दी. सांसद सौर बाजार प्रखंड के चकला गांव में एक शादी समारोह में भी शामिल हुए. मौके पर जाप जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम, शशि यादव, जितेंद्र भगत, सुनील यादव, पंकज क्रांति, प्रह्लाद पोद्दार, दिनेश यादव, इंदल यादव, जयकृष्ण कुमार यादव, गुडू यादव सहित दर्जनों जाप व युवा शक्ति कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो-पप्पू 17- पीड़ित से मिलने पहुंचे सांसद पप्पू यादव