7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद अब घर-घर देगा कूड़ेदान

सहरसा : शहर नगर परिषद सभा भवन में नगर परिषद सभापति राजू महतो की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राज्य चतुर्थ वित्त, 14 वें वित्त, मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत ली गयी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. यह जानकारी देते नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम […]

सहरसा : शहर नगर परिषद सभा भवन में नगर परिषद सभापति राजू महतो की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राज्य चतुर्थ वित्त, 14 वें वित्त, मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत ली गयी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी.

यह जानकारी देते नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने बताया कि शहर के सभी होल्डिंग दाता के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए 12 लीटर तक का एक -एक डस्टबीन दिया जायेगा. प्रत्येक दिन इन कचरों को कर्मियों द्वारा हटाया जायेगा. इस डस्टबीन की खरीद के लिए खुली निविदा की जायेगी.

साथ ही रोड रोलर, ठेला आदि की खरीद भी खुली निविदा के आधार पर ही होगा. वहीं राष्ट्रीय आजीविका मिशन की बैठक नगर परिषद के सभापति राजू महतो की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में ग्रामीण बैंक प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र प्रतिनिधि, एपी मास प्रोजेक्ट प्रबंधक, आजीविका प्रोजेक्ट प्रबंधक, सीएलएफ अध्यक्ष गुडि़या कुमारी सहित वार्ड पार्षद शामिल हुए.

कार्यपालक पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि एनयूएलएमएस प्रशिक्षण प्राप्त स्वरोजगारियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए उन्हें सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध करायें. उन्होंने बताया कि मिले ऋण पर नगर परिषद सब्सिडी प्रदान करेगी.

इस मौके पर पूर्व नप सभापति रेणु सिन्हा, उपसभापति रंजना सिंह, वार्ड पार्षद जयप्रकाश शर्मा, शिव कुमार रजक, श्याम जायसवाल, उमेश यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- नप 14 – बैठक में मौजूद नप के कार्यपालक पदाधिकारी, सभापति सहित अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें