सहरसा : सिटीसदर अस्पताल में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो के उद्घाटन के कुछ देर बाद ही एक पोलियो संदिग्ध बच्चा अस्पताल लाया. आपातकालीन कक्ष में तैनात चिकित्सक व कर्मियों ने बच्चे की सूचना जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को दी.
गंगापट्टी सुपौल निवासी राजकिशोर रौशन ने बताया कि मेरा साढ़े चार वर्षीय पुत्र युवराज जो सत्तर कटैया प्रखंड के पद्मपुर गांव अपने नाना के घर रहता है. शनिवार को अचानक उसे बुखार आया और शाम में अचानक चलते समय गिर गया. जिसके बाद उसका पैर हल्का टेढ़ा हो गया और लंगड़ा कर चलने लगा. लोगों ने पोलियो की बात कह चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी.
सूचना मिलते ही जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्रमोद कुमार सदर अस्पताल पहुंच बच्चे की जानकारी लेकर बच्चे को अपने साथ ले गया. इस बाबत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एएफपी प्रतीत हो रहा है. बच्चे का स्टूल जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पोलियो का पुष्टि हो पायेगा.
अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. बच्चे में लक्षण पाये जाने की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया. जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचा संदिग्ध बच्चा