बेसिकॉन से मिली है आगे बढ़ने की प्रेरणा डॉक्टरों ने दी अपनी प्रतिक्रियासहरसा नगर. बेसिकॉन 2015 के समापन सत्र में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बताया कि मेडिकल साइंस लगातार आगे बढ़ रहा है. ऐसे में डॉक्टरों के आपसी समन्वय से उन तकनीकों को आगे बढ़ाया जा सकता है. नि:संदेह इसका फायदा मरीजों को ही मिलेगा. … देश-विदेश में होने वाली जटिल सर्जरी की जानकारी सुदूर क्षेत्रों में नहीं हो पाती है. वर्कशॉप में नये तकनीकों को जानने व अपनाने का मौका मिलता है.डॉ रंजेश सिंहफोटो- डॉ रंजेश सिंह 20… रोजाना मानव शरीर में नये रोगों का कुप्रभाव बढ़ता जा रहा है. मेडिकल साइंस भी रिसर्च कर समाधान निकाल रहा है. बेसिकॉन जैसे आयोजन में नये तकनीक को जानने व आत्मसात करने का बड़ा अवसर प्राप्त होता है.डॉ अबुल कलामफोटो- डॉ अबुल कलाम 21…आगे बढ़ने के लिए जानकारी ही मददगार बनती है. बेसिकॉन में शामिल होने वाले चिकित्सक एक दूसरे के साथ अपने अनुभव व प्रयोग को साझा करते हैं. जिसमें निष्कर्ष के बाद हमें बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. डॉ विजय शंकरफोटो- डॉ विजय शंकर 22… नये और पुराने सभी चिकित्सकों के लिए नियमित नयी जानकारी व उपकरणों को परखना आवश्यक है. बेसिकॉन का मकसद भी यही है, लोग दूसरे क्षेत्र में किये जा रहे सफल सर्जरी की तकनीक को जानने के बाद अपनाते हैं. डॉ गोपाल शरण सिंहफोटो- डॉ गोपाल शरण सिंह 23… पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है, बेसिकॉन डॉक्टरों के लिए वरदान साबित होता है. अत्याधुनिक विधि व को अपनाने में अनुभवी चिकित्सक की मदद मिलती है. कॉलेज के बाद वर्कशॉप ज्ञान को बढ़ाने में मददगार साबित होते है. डॉ अवनीश कर्णफोटो- डॉ अवनीश कर्ण 24… बेसिकॉन से हेल्थ सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. आगे बढ़ने के लिए नयी तकनीक को साथ लेकर चलना होगा. सर्जरी को सुविधाजनक बनाने के लिए उपकरण मौजूद हैं. ऐसे आयोजनों के बाद मरीजों को काफी सुविधा होती है. डॉ अजय सिंहफोटो- डॉ अजय सिंह 25… नयी तकनीक के जरिये जटिल सर्जरी आसान हो गयी है. मरीजों को भी खतरा कम रहता है. बेसिकॉन में इन सभी पहलूओं को समझने का अवसर प्राप्त हुआ है. दूसरे प्रदेशों से पहुंचे वरीय चिकित्सकों का अनुभव प्रेरणा देता है. डॉ भुवन सिंहफोटो- डॉ भुवन सिंह 26… रोजाना नयी दवाई व उपकरण सामने आ रहे हैं. जनहित में उन चीजों की विशेषता जानने के लिए कार्यशाला जरुरी है. सर्जरी में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरणों की प्रस्तुति उसे बेहतर बनाती है. डॉ आइ डी सिंहफोटो- डॉ आइ डी सिंह 27… ऑपरेशन से पूर्व व उसके बाद लिये जाने वाले ट्रिटमेंट को बाहर से पहुंचे चिकित्सक बताते हैं. इसके बाद स्थानीय स्तर पर होने वाली सर्जरी में इसका फायदा मिलता है. डॉ ओमप्रकाशफोटो- डॉ ओमप्रकाश 28… बेसिकॉन से नयी खोज व कंपोजिशन को जानने का अवसर प्राप्त होता है. कॉलेज के दिनों में प्रोफेसर व वर्तमान समय में सम्मेलन के मुख्य वक्ता जानकारी उपलब्ध कराते हैं. डॉ प्रभाकरफोटो- डॉ प्रभाकर 29…. बेसिकॉन हम जैसे युवा डॉक्टरों के लिए संजीवनी की तरह होता है. इसमें नयी तरह की जानकारी तो मिलती ही है, ऑपरेट करने के नये-नये तरीके के बारे में भी पता चलता है. छोटे शहरों में इस तरह के आयोजन से चिकित्सा काफी समृद्ध होती है. डॉ अनिमेष सिंहफोटो – डॉ अनिमेष सिंह 33
बेसिकॉन से मिली है आगे बढ़ने की प्रेरणा
बेसिकॉन से मिली है आगे बढ़ने की प्रेरणा डॉक्टरों ने दी अपनी प्रतिक्रियासहरसा नगर. बेसिकॉन 2015 के समापन सत्र में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बताया कि मेडिकल साइंस लगातार आगे बढ़ रहा है. ऐसे में डॉक्टरों के आपसी समन्वय से उन तकनीकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement