31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान प्रशक्षिण शिविर बना कागजी खानापूर्ति

किसान प्रशिक्षण शिविर बना कागजी खानापूर्ति प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं आए किसान, खाली रह गयी कुरसियांप्रखंड के 553 एकड़ गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारितप्रतिनिधि, सोनवर्षा राजप्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के प्रांगण में शनिवार को रबी फसल के प्रोत्साहन हेतु आयोजित किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिर्फ कागजी खानापूर्ति बन कर रह […]

किसान प्रशिक्षण शिविर बना कागजी खानापूर्ति प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं आए किसान, खाली रह गयी कुरसियांप्रखंड के 553 एकड़ गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारितप्रतिनिधि, सोनवर्षा राजप्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के प्रांगण में शनिवार को रबी फसल के प्रोत्साहन हेतु आयोजित किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिर्फ कागजी खानापूर्ति बन कर रह गयी. प्रचार प्रसार के अभाव में किसानों की अनुपस्थिति की वजह से शिविर में लगायी गयी कुर्सियों में ज्यादातर खाली कुर्सी प्रशिक्षण शिविर के असलियत की पोल खोल रहे थे. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषि रोडमैप का ऐसा हश्र देख समझा जा सकता है कि विभागीय पदाधिकारी कितना कौशलपूर्वक किसानों के हित के लिए कार्यरत हैं. कृषि विभाग व कृषि प्रौद्योगिकीकरण अभिकरण आत्मा द्वारा आयोजित उक्त शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र अगुवानपुर से आये डॉ विमलेश कुमार पांडेय ने पारंपरिक विधि से हटकर आधुनिक जीरो-टिलेज से खेती की जानकारी देते हुए कम लागत व कम समय में ज्यादा पैदावार की विस्तृत जानकारी दी. वहीं आत्मा के परियोजना उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि सोनवर्षा अंचल में जीरो-टिलेज से 553 एकड़ गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया. आगामी 22 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर कृषि उपादानों का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर पौधा संरक्षण के डॉ मो नईम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनबोध पासवान, किसान सलाहकार दीपक सिंह, श्रवण कुमार सिंह चुन्नू, पंकज झा समेत अन्य उपस्थित थे. फोटो- कुरसी 22- प्रशिक्षण शिविर में खाली पड़ी कुरसियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें