कानून का राज कायम कर लोगों में जगायें विश्वास बागडोर संभालते ही नीतीश ने वीडियो कांफ्रेंस से अधिकारियों की ली क्लास प्रतिनिधि, सहरसा सदर शुक्रवार को लगातार तीसरी बार बिहार की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था मजबूत रखने का निर्देश दिया. शनिवार को सीएम के अलावा राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, गृह सचिव सुधीर राकेश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा की एवं कई निर्देश दिये. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि कानून का राज कायम करने के लिए कानून के प्रति लोगों में विश्वास जगाने के लिए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध अनुसंधान में तेजी लायें. ताकि दोषियों के विरुद्ध ससमय सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. मुख्यमंत्री ने जनता द्वारा दिये गये अपार बहुमत के विश्वास को देख बिना किसी भेदभाव के अधिकारियों को कार्य करने की शैली अपनाने पर जोर दिया. सीएम ने महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. सरकार की विश्वसनीयता आम लोगों में बनाये रखने के लिए निचले स्तर के अधिकारियों को भी जनता से जुड़े मामले के निष्पादन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया. भूमि विवाद को लेकर प्रशासनिक स्तर के निचले से लेकर ऊपर स्तर के अधिकारियों को जनता दरबार आयोजित कर मामले के निष्पादन में तेजी लाने को कहा गया. बिहार के बढ़ते विकास में सबकी भागीदारी को सुनिश्चित किये जाने को लेकर अधिकारियों को सबों से अच्छा संबंध स्थापित कर विधिसम्मत कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. समाहरणालय स्थित एनआइसी कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी, डीआईजी नागेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उपविकास आयुक्त दारोगा प्रसाद यादव, वरीय उपसमाहर्ता अनिल पांडेय, जनार्दन कुमार, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-सीएम 2- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद कमिश्नर, डीआइजी, एसपी व अन्य अधिकारी
BREAKING NEWS
कानून का राज कायम कर लोगों में जगायें वश्विास
कानून का राज कायम कर लोगों में जगायें विश्वास बागडोर संभालते ही नीतीश ने वीडियो कांफ्रेंस से अधिकारियों की ली क्लास प्रतिनिधि, सहरसा सदर शुक्रवार को लगातार तीसरी बार बिहार की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था मजबूत रखने का निर्देश दिया. शनिवार को सीएम के अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement