सोनवर्षा : राज सोहा पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र के करीब आगामी 30 नवंबर से आरंभ होने वाली नौ दिवसीय श्री श्री 108 विष्णु विराट महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. महायज्ञ के लिए जहां विशाल मंडप पूर्ण रूपेण तैयार हो चुका है. वहीं विभिन्न भगवानों की प्रतिमा का निर्माण अपने आखिरी चरण में है.
मंडप का निर्माण कार्य समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव निवासी बिन्देलाल मंडल द्वारा किया जा रहा है. वहीं मधेपुरा जिले के नौहर साहपुर के मूर्तिकार दीपक कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाओं को रूप दे रहे हैं. महायज्ञ के बाबत कमेटी के अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि महायज्ञ में मातृ सेवा शक्ति संस्थान मथुरा की विदुषी हेमलता शास्त्री तथा शिव शक्ति पीठ नवगछिया के परम पूज्य स्वामी अगमानंद परमहंस जी महाराज प्रवचन देंगे.
जबकि वृंदावन के हरे कृष्ण लीला मंडली द्वारा रासलीला का आयोजन किया जायेगा. महायज्ञ पंडित मणिकांत झा की अगुवाई में संपन्न कराया जायेगा. कमेटी अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि महायज्ञ के नौ दिन सुबह सात बजे से 11 बजे तक तथा संध्या छह बजे तक हवन, अपराह्न 12 से तीन तथा संध्या छह से नौ बजे तक प्रवचन व रात्रि नौ बजे से रासलीला का आयोजन किया जायेगा.
वहीं यज्ञ के प्रत्येक दिन भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. महायज्ञ का आयोजन समस्त सोहा पंचायत वासी द्वारा किया जा रहा है. वहीं महायज्ञ कमेटी के कोषाध्यक्ष नितेश्वर निर्भय निराला, सचिव पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह तथा संयोजक लीलानंद सिंह हैं. फोटो- यज्ञ 17 व 18- आकर्षक दिखने लगा है मंडप व प्रतिमा को रूप देता कलाकार