सहरसा : सिटीसदर थाना क्षेत्र के कोरलाही गांव में खरना की देर शाम एक नाबालिग मूक लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को महिला थाना में पीड़िता की दादी मसोमात के आवेदन पर मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये भेजा गया. थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी पोती सोमवार की देर शाम घर से कुछ दूरी पर स्थित आम के बगीचे में शौच के लिए गयी थी. कुछ देर के बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुन दौड़ कर गयी.
देखा कि उसका पड़ोसी रामाशंकर शर्मा उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. पोती की हालत देख आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसका गमछा पकड़ाया. उसे वह छोड़ कर भाग गया. वह अपने पोती को लेकर घर आयी और आसपास के लोगों को सूचना दी. लोगों ने पंचायत बुलाने को कहा. लेकिन वह नहीं आया. अंत में थक-हार कर वह थाना पहुंची है.
महिला थाना जाने के बाद पीड़िता व उसकी दादी को सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के वेश्म में ले जाया गया. वहां एसडीपीओ श्री विश्वास ने घटना की विस्तृत जानकारी लेकर प्रभारी महिला थानाध्यक्ष ललित मंडल को मामला दर्ज कर मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया. ….मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.ललित मंडल, प्रभारी थानाध्यक्ष…..मामले की जानकारी मिली है. पीड़िता की दादी के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने व आरोपी के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. सुबोध विश्वास, सदर एसडीपीओ