14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि पीड़ितों को दी सहायता

अग्नि पीड़ितों को दी सहायता दीपावली की रात चार परिवार के घर हो गये थे खाकपीड़ितों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांगसिमरी नगरसलखुआ प्रखंड के उटेसरा पंचायत अंतर्गत कोसी कटाव से विस्थापित तटबंध किनारे बसे पिपरा गांव में दीपावली की रात चार घरों में लगी आग से पीडि़त लोगों के बीच भारत विकास परिषद […]

अग्नि पीड़ितों को दी सहायता दीपावली की रात चार परिवार के घर हो गये थे खाकपीड़ितों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांगसिमरी नगरसलखुआ प्रखंड के उटेसरा पंचायत अंतर्गत कोसी कटाव से विस्थापित तटबंध किनारे बसे पिपरा गांव में दीपावली की रात चार घरों में लगी आग से पीडि़त लोगों के बीच भारत विकास परिषद महर्षि अरविंद शाखा के सौजन्य से जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन, महेंद्र नारायण, प्रमोद भगत आदि ने संयुक्त रूप से तिरपाल, चूरा, गुड़ सहित बच्चों के लिए कपड़े का वितरण कर सहायता प्रदान की. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि अग्नि-पीड़ित सभी परिवार पहले से कोसी की मार झेल विस्थापित की जिंदगी गुजार रहे हैं और अब लगी आग ने उन्हें दाने-दाने का मोहताज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सलखुआ अंचलाधिकारी से बात हुई है और उनसे जल्द-से-जल्द पुनर्वास की व्यवस्था और मुआवजा देने की गुजारिश की गयी है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली की रात सभी सो रहे थे कि अचानक आग लग गयी. आग की तपिश से सभी जगे और आनन-फानन में अपने-अपने परिवार व बच्चों को लेकर घर से बाहर निकले. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक मीना देवी, उषा देवी, संजय रजक एवं अखिलेश यादव का घर राख हो चुका था. अग्निपीड़ितों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सहायता नहीं मिलने की वजह से हम सड़क पर आ गये हैं. मौके पर बिन्देश्वरी भगत, ज्योति कुमार, अरविंद कुमार, अशोक भगत सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – मदद 13 – पीडि़तों को राहत सामग्री देते जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें