सहरसा : सदर स्वच्छ भारत मिशन को लेकर स्वच्छता व साफ-सफाई के जागरूकता को लेकर रविवार को जिला जल व स्वच्छता समिति के द्वारा जिले के सभी 10 प्रखंडों में जागरूकता रथ को रवाना किया गया. डीएम सह अध्यक्ष जिला जल व स्वच्छता समिति विनोद सिंह गुंजियाल ने स्थानीय विकास भवन परिसर से सभी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच की प्रथा को जागरूकता अभियान से ही रोका जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई व स्वच्छता को लेकर सामाजिक जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के बाद इसमें आमलोगों की भागीदारी भी देनी होगी.
तभी स्वच्छ भारत मिशन के अभियान की ओर हम अपना कदम आगे बढ़ा पायेंगे. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता करूणेश कुमार ने कहा कि जिला जल व स्वच्छता समिति द्वारा निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रथ 15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक जिले के दसों प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. इस दौरान प्रखंडों में कार्यशाला, पंचायतों में वार्ड सभा व समूह बैठक आयोजित कर खुले में शौच से मुक्ति के लिए चर्चा व स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी स्वच्छता विषय को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने आमजनों से स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करने में जिले की सहभागिता को लेकर लोगों से स्वच्छ सहरसा व सुंदर सहरसा बनाने के लिए अपनी सहभागिता देने की बात कही.
इस मौके पर डीपीआरओ बिन्दुसार मंडल, जिला समन्वयक संजीव कुमार झा, प्रखंड समन्वयक अजय कुमार ठाकुर, सुशील कुमार सुमन, संतोष कुमार, देवेन्द्र कुमार देव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-रथ 7- जागरूकता रथ को झंडी दिखा रवाना करते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल