25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच गोलीबारी, तनाव

दो पक्षों के बीच गोलीबारी, तनाव बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-एक में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की संध्या जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार नंददेव यादव व रामकिशुन यादव, सहदेव यादव के […]

दो पक्षों के बीच गोलीबारी, तनाव बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-एक में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की संध्या जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार नंददेव यादव व रामकिशुन यादव, सहदेव यादव के बीच वर्षों से डेढ़ एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. गुरुवार को खेत जोतने पहुंचे सहदेव यादव व रामकिशुन यादव अपने समर्थकों के साथ खेत जोत रहा था कि इसी बीच दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार दर्जनों राउंड गोली दोनों पक्षों से चलायी गयी. घटना की सूचना मिलते ही सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी, मुकेश कुमार मंडल, पतरघट ओपी प्रभारी मो इजहार आलम आदि दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. लेकिन पुलिस बलों को देखते ही दोनों पक्ष वहां से फरार हो गये. घटनास्थल से नंददेव यादव को हिरासत में लिया गया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है. गोलीबारी की जानकारी मिली है, जिसका जांच किया जा रहा है. ———————बच्चे को लेकर हुई लड़ाई में पांच जख्मीसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के सपटियाही में बच्चे को लकर हुइ लड़ाई में पांच लोग जख्मी हो गये. पुलिस को दिये बयान में इंदल दास ने कहा कि 12 नवम्बर को बच्चा-बच्चा में आपस में झगड़ा हुआ था. इस पर सत्यनारायण दास मेरे घर पर आकर मेरे बच्चे को मारने लगा. विरोध करने पर विरेंद्र दास, दीपक कुमार,अमर कुमार, सीता देवी, त्रिफुल देवी अपने-अपने हाथ में लाठी, बांस, रड लेकर मारपीट करने लगा. मारपीट में दिनेश दास, सुगीला देवी, विमला देवी, नीलम देवी जख्मी हो गयी. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाइ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें