सहरसा : शहरजिले के चैनपुर गांव में आयेजित चैनपुर आइडल के फाइनल प्रतियोगिता में मंजीत कश्यप अव्वल स्थान पर चयनित हुआ.
इस संगीत प्रतियोगिता के फाइनल में सेमीफाइनल जीत कर आये 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चार चरणों में हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में निर्णायक मंडल के बालीबुड म्युजिक डायरेक्टर सरोज सुमन, लोक गायिका रंजना झा, दूरदर्शन के लक्ष्मी सिंह ने बनगांव के मंजीत कश्यप को प्रथम, चैनपुर की रंजना मिश्रा को द्वितीय व बनगांव की साक्षी कुमारी को तीसरे स्थान पर सफल घोषित किया.
बाल कलाकारों के धुन व राग के ज्ञान पर वहां मौजूद श्रोता व अतिथि सभी चकित थे. मालूम हो कि जिले के एक छोटे से गांव चैनपुर में इस आइडल का पहला ऑडिशन 10 अक्तूबर को किया गया था. जबकि फाइनल 10 नवंबर को संपन्न हुआ. सांगितिक प्रतियोगिता का उद्घाटन छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि बड़े शहर की तर्ज पर छोटे शहर में इस तरह का उच्च सांगितिक कार्यक्रम बड़ी उपलब्धि है.
गांव की प्रतिभा को बड़ा मंच देना और उसके सपनों को उंचाई देना सराहनीय कदम है. विधायक ने प्रतियोगिता के संयोजक उज्जवल ठाकुर सहित अन्य को धन्यवाद दिया. मुख्य अतिथि चन्द्रकांत झा टीपू ने कहा कि चैनपुर गांव का सौभाग्य है कि यह बड़ी सोंच वाले इस कार्यक्रम का मेजबान बना.
कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने ग्रामीण सहित सभी सहयोगियों को बधाई दी. कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य नीतीश कुमार, विद्यासागर, दिलखुश मिश्र, राजेश ठाकुर, ग्रामीण मिहिर झा, संतोष ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, अमरकांत झा, यूथ फोरम के कुंदन सम्राट, सुनील सिंह, गौरी झा व अन्य मौजूद थे.