मीडिया कोषांग में अधिकारियों व जवानों का कब्जा सहरसा सिटी. मीडिया को मतगणना से संबंधित जानकारी एक जगह उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्कूल स्थित मीडिया कोषांग में सुबह से ही अधिकारियों व जवानों का कब्जा रहा. कई पत्रकार को मतगणना शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक कोषांग में जगह नहीं मिली. वहीं मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कोई खास समुचित व्यवस्था नहीं थी. मतगणना समाप्त होने तक आधी-अधूरी जानकारी उपलब्ध करवायी गयी. परिणाम देने के लिए लगाये गये फोटोकॉपी मशीन भी कुछ घंटों में खराब हो गयी. वहीं प्रति राउंड परिणाम घोषणा के लिए लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र पूरे प्रक्रिया के दौरान एक से दो बार ही लोगों के कानों तक अपनी आवाज सुना पायी. जिसे देखने की फूर्सत किसी भी अधिकारी व कर्मी को नहीं थी. अधिकारी व कर्मी कोषांग में लगे टेलीविजन से चिपके रहे. मीडिया से लेते रहे अपडेट सहरसा सिटी.मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही सदर के निवर्तमान विधायक डॉ आलोक रंजन व सोनवर्षा राज के रत्नेश सादा मतगणना हॉल से बाहर निकल मीडिया से अन्य जगहों की अपडेट लेते रहे. अपडेट सुन जहां महागठबंधन प्रत्याशी व उसके समर्थकों के चेहरे पर हंसी आ रही थी. वहीं एनडीए के प्रत्याशी व अन्य के चेहरे पर मायूसी छा जाती थी. मतगणना शुरू होने के कुछ देर बार ही जाप प्रत्याशी संजना तांती मतगणना स्थल से निकल गयी. वहीं कुछ घंटों बाद सोनवर्षा राज से लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान व मतगणना समाप्त होने से कुछ देर पहले सदर के भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन अपने-अपने समर्थकों के साथ विदा हो गये. वहीं कुछ प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ चाय-पान की दुकान में बैठे नजर आये. चलो कुछ हो जायसहरसा सिटी. मतगणना में सुरक्षा के लिए तैनात जवान कुछ देर अपने निर्धारित जगह पर ड्यूटी करने के बाद अगल-बगल झांक चाय, पान, नाश्ता की दुकान पर नजर आये. चाय की चुस्की के साथ जवान व अधिकारी लोगों से मतगणना का भी अपडेट लेकर अपने सहकर्मियों के साथ चर्चा करते रहे. कर्तव्य में तैनात पुरुष जवान जहां चाय, पान व नाश्ता को तरजीह दी. वहीं महिला जवान आइसक्रीम को. जवान मस्ती के साथ अपनी कर्तव्य का निर्वहन किया. टीवी व रेडियो से रहे चिपके सहरसा सिटी. शहर में सुरक्षा व्यवस्था देख आमलोग अपने-अपने घरों व अन्य जगहों पर टीवी व रेडियो से चिपके दिखे. बाजार में भी अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर लोगों की चहलकदमी नहीं के बराबर थी. बाजार स्थित कई इलेक्ट्रानिक्स दुकानों, चाय-नाश्ता की दुकान व होटलों में लगे टेलीविजन व रेडियो से चिपके रहे. लोग परिणाम सुन अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते रहे. वहीं कुछ घंटे बाद महागठबंधन समर्थक घर व होटल से निकल मतगणना स्थल की ओर विदा हुए तो एनडीए समर्थक अपने-अपने घरों की ओर विदा हो गये. महागठबंधन समर्थक एक -दूसरे को अबीर-गुलाल लगा व मिठाई खिालाकर खुशी का इजहार किया. शहर के डीबी रोड, महावीर चौक, शंकर चौक, पूरब बाजार सहित अन्य जगहों पर टीवी व रेडियो से चिपके रहे. इसके अलावे युवा वर्ग सोशल साइटस से भी जुड़े रहे.
BREAKING NEWS
मीडिया कोषांग में अधिकारियों व जवानों का कब्जा
मीडिया कोषांग में अधिकारियों व जवानों का कब्जा सहरसा सिटी. मीडिया को मतगणना से संबंधित जानकारी एक जगह उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्कूल स्थित मीडिया कोषांग में सुबह से ही अधिकारियों व जवानों का कब्जा रहा. कई पत्रकार को मतगणना शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक कोषांग में जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement