जिले के चारों सीट पर महागंठबंधन प्रत्याशियों की भारी जीत शुरू से अंत तक महागंठबंधन प्रत्याशियों ने बनाये रखी बढ़तसहरसा विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अरुण कुमार, महिषी से राजद प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफूर, सोनवर्षा सुरक्षित से जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा, सिमरी बख्तियारपुर से दिनेशचंद्र यादव जीते सहरसा सदर बिहार विधानसभा चुनाव-2015 के महासमर में महागंठबंधन बनाम एनडीए के बीच सीधी लड़ाई में जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागंठबंधन प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. एक तरफ बिहार में नीतीश के विकास तो दूसरी तरफ केन्द्र के मोदी सरकार के 17 महीने की विकास की दुहाई के बीच क्षेत्र की जनता ने नीतीश के विकास पर मुहर लगाते हुए सभी सीटों पर महागंठबंधन प्रत्याशियों को जीत की माला पहनायी. 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र से महागंठबंधन प्रत्याशी जदयू के निवर्तमान रत्नेश सादा ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज कर इस सीट पर दुबारा अपना कब्जा बरकरार रखा. जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा ने एनडीए के लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान को दूसरी बार इस सीट पर 53 हजार 627 मतों के भारी अंतराल से शिकस्त दी. श्री सादा को 88 हजार 491 मत प्राप्त हुए, वहीं दूसरे स्थान पर रही सरिता पासवान को 34 हजार 864 मतों से ही संतोष करना पड़ा. सांसद पप्पू यादव के जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी मनोज पासवान पांच हजार 439 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे. 75-सहरसा विस क्षेत्र से 10 वर्ष के बाद राजद ने इस सीट पर एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन को कड़ी शिकस्त दी. महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी अरुण कुमार यादव ने निवर्तमान विधायक आलोक रंजन को 38 हजार 963 मतों के बड़े अंतराल से पराजित किया. राजद प्रत्याशी अरुण कुमार को एक लाख दो हजार 274 मत व दूसरे स्थान पर रहे आलोक रंजन को 63 हजार 311 मत प्राप्त हुए. वहीं इस सीट पर जाप प्रत्याशी संजना देवी तांती को छह हजार 610 मत ही प्राप्त हुए. 76-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र से दो पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की लड़ाई में महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव ने एनडीए के लोजपा प्रत्याशी राजघराने के पौत्र युसूफ सलाउद्दीन को 37 हजार 806 मतों से पराजित कर जीत हासिल की. दिनेश चंद्र यादव को 78,514 मतद मिले तो लोजपा प्रत्याशी यूसूफ सल्लाउद्दीन को 40 हजार 708 मत प्राप्त हो पाया. इसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन को सात हजार 601 मत प्राप्त हुआ. 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी निवर्तमान विधायक प्रो अब्दुल गफूर ने एनडीए के रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह बागची को 25 हजार 947 मतों से शिकस्त देकर चौथी बार जीत दर्ज की. राजद प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफूर को 56 हजार 101 मत प्राप्त हुए, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वि रहे चंदन साह बागची को 30 हजार 154 मत प्राप्त हुए. इस सीट पर जाप प्रत्याशी पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण ने मतगणना के 12 वें चक्र तक उक्त सीट की मतगणना को काफी रोचक बना दिया था. 12 वें चक्र तक राजद प्रत्याशी अब्दुल गफूर के टक्कर में रहने के बाद अंत के कुछ चरण में पिछड़कर 19 हजार 891 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे. फोटो-
BREAKING NEWS
जिले के चारों सीट पर महागंठबंधन प्रत्याशियों की भारी जीत
जिले के चारों सीट पर महागंठबंधन प्रत्याशियों की भारी जीत शुरू से अंत तक महागंठबंधन प्रत्याशियों ने बनाये रखी बढ़तसहरसा विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अरुण कुमार, महिषी से राजद प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफूर, सोनवर्षा सुरक्षित से जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा, सिमरी बख्तियारपुर से दिनेशचंद्र यादव जीते सहरसा सदर बिहार विधानसभा चुनाव-2015 के महासमर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement