शहर में ढूंढ़ने से भी नहीं मिला फूल, बनावटी का सहारा विजय जुलूस में शामिल लोगों ने की खरीदारीलाख रुपये का आया था फूल, दोपहर तक नहीं मिल रही थी मालासहरसा नगर. एग्जिट पोल के नतीजे भले ही गलत साबित हुए हों, लेकिन शहर के फ्लावर डेकोरेटर वाले किसी न किसी प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त थे. रविवार को रुझान मिलने के साथ ही फूल के दुकानों पर माला लेने वालों की भीड़ लगनी शुरु हो गयी. जदयू-राजद कार्यालयों के अलावा प्रत्याशी के समर्थक व संबंधियों द्वारा फूल व माला का आर्डर दिया जाने लगा. दोपहर 12 बजे तक शहर की सभी दुकानों पर फुल का टोटा लगा रहा. अंतत: राजद-जदयू के समर्थकों को बनावटी फूल व मालाओं से काम चलाना पड़ रहा है. लाखों का फ्लावर हुआ गायबज्ञात हो कि बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा फूलों की डिमांड को ध्यान में रखते विक्रेता द्वारा तैयारी की गयी थी. पंकज बताता है कि बाजार में कई लोग फूलों की बिक्री करते हैं. लाख रुपये के करीब गेंदा फूल मंगवाया गया था. लेकिन आपूर्ति से ज्यादा डिमांड रहने की वजह से ग्राहकों को लौटाना पड़ रहा है. फोटो – फूल 30 – फूलों की दुकान पर गाड़ी सजाते राजद कार्यकर्ता
शहर में ढूंढ़ने से भी नहीं मिला फूल, बनावटी का सहारा
शहर में ढूंढ़ने से भी नहीं मिला फूल, बनावटी का सहारा विजय जुलूस में शामिल लोगों ने की खरीदारीलाख रुपये का आया था फूल, दोपहर तक नहीं मिल रही थी मालासहरसा नगर. एग्जिट पोल के नतीजे भले ही गलत साबित हुए हों, लेकिन शहर के फ्लावर डेकोरेटर वाले किसी न किसी प्रत्याशी की जीत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement