29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान में जाने से पूर्व प्रेक्षक व डीएम ने कर्मियों को कर्तव्यों का पढ़ाया पाठ

मतदान में जाने से पूर्व प्रेक्षक व डीएम ने कर्मियों को कर्तव्यों का पढ़ाया पाठ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने का दिया निर्देश परदानशीं महिलाओं की भी होगी पहचानसहरसा सदर गुरुवार को आखिरी चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के चारों विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के लिए […]

मतदान में जाने से पूर्व प्रेक्षक व डीएम ने कर्मियों को कर्तव्यों का पढ़ाया पाठ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने का दिया निर्देश परदानशीं महिलाओं की भी होगी पहचानसहरसा सदर गुरुवार को आखिरी चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के चारों विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. मतदान केंद्र को रवानगी से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी विनोद सिंह गुंजियाल सहित प्रेक्षक टीआर मीणा ने चुनाव कर्मियों को उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया. 75-सहरसा विस क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा ने अब तक जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की बेहतर तैयारी को देख प्रशासन की तारिफ किया. श्री मीणा ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने के लिए कर्मियों को शुभकामना देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन को पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनाव के अनुभवों को ध्यान में रख मतदान के समय इवीएम की गड़बड़ी या अन्य असुविधाओं का सामना करने के लिए चुनाव कर्मी पहले अपनी ज्ञान की क्षमता का उपयोग कर कमियों को दूर करने का प्रयास करें. ताकि मतदान की प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न न हो. जटिल परेशानी होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित कर इवीएम सहित अन्य गड़बडि़यों को दूर करवाने का प्रयास करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र की रवानगी से पूर्व इवीएम का नंबर जरूर देख लेने का निर्देश दिया. ताकि गड़बड़ी होने पर तुरंत समस्या का समाधान हो सके. मतदान के पूर्व मॉक पोल से संबंधित निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए मॉक पोल के दिशा निर्देशों को ध्यान से पालन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए महिला कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी पीठासीन पदाधिकारी पर्दानशीं महिलाओं की पहचानपत्र के अनुसार उनकी पहचान सुनिश्चित करायेंगे. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व मौजूद सुरक्षा बलों को हर परिस्थिति से निपटने का निर्देश देते हुए मतदान केंद्र की सुरक्षा का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. इससे पूर्व पे्रक्षक की मौजूदगी में चारों विधानसभा क्षेत्र के इवीएम स्ट्रांग रूम को खुलवाने के बाद विधानसभा वार मतदान केंद्रों के लिए इवीएम का वितरण किया गया. इवीएम वितरण के लिए चारों ही विधानसभा क्षेत्र में नौ-नौ अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. जहां से इवीएम रिसीव करने के बाद कर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. फोटो-डीएम 5 व 6- मतदान कर्मियों को निष्पक्षता का दिशा-निर्देश देते प्रेक्षक, डीएम व एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें