विरोध करने वालों से सत्ता के लिए मिलाया हाथ : पप्पू कहा, भाजपा ने घोला समाज में विद्वेष का जहरनवहट्टा . कल तक एक दूसरे का विरोध करने वाले सत्ता की लालच में एक दूसरे में समा गये हैं. यदि जनअधिकार पार्टी सत्ता में आयी तो एक माह के अंदर भ्रष्टाचार व अफसरशाही को समाप्त करने का काम करेगी. उक्त बातें उच्च विद्यालय नवहट्टा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कही. युवा शक्ति के अध्यक्ष मंजूर आलम की अध्यक्षता व जिला मीडिया प्रभारी कमल नारायण गुप्ता के संचालन में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक ने महिषी विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी नवहट्टा के पूर्व बीडियो गौतम कृष्ण को विजयी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार व लालू यादव एक दूसरे के घोर विरोधी थे लेकिन सत्ता की लालच में एक दूसरे को गले लगा लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी समाज को तोड़ने का खूब प्रयास किया. मौके पर अशोक यादव, श्रीकांत झा, साकेत कुमार, आशिष भाद्वाज, नरेश गुप्ता, मनोज यादव, गजेंद्र यादव, गणेश गुप्ता, मंजू देवी, राजू यादव, नूर आलम, अशफाक खां आदि मौजूद थे. फोटो-पप्पू 19- नवहट्टा में सभा को संबोध्ति करते पप्पू यादव- चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेजपतरघट. आखिरी चरण में पांच नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारी को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज होने लगी है. बीडीओ सह प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने चुनाव कार्य के लिए चार पहिया वाहनों को जब्त करने और निर्वाचन कार्यालय द्वारा चार पहिया वाहन मालिकों को पूर्व में दी गयी नोटिस के आधार पर वाहनों को जमा कराने की कार्रवाई शुरू करने के लिए क्षेत्र के महंथ सियाराम दास स्टेडियम कपसिया में रखा जा रहा है. मैदान में ही अस्थायी तौर पर वाहन कोषांग खोला गया है. सांख्यिकी पदाधिकारी सह सेक्टर दंडाधिकारी सह वाहन कोषांग प्रत्याशी प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि बीते बुधवार से ही अब तक पतरघट पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर, पिकअप भान, बोलेरो, स्कार्पियो, मैजिक सहित 65 गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है. क्षेत्र के मध्य विद्यालय विशनपुर बूथ नंबर-दो व मध्य विद्यालय कपसिया बूथ नंबर चार को मॉडल बूथ बनाया गया है. यहां पर चुनाव के दिन सभी सुविधाएं वोटर को उपलब्ध होंगे. शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए बताया कि आम लोगों किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत इन नंबरों पर दे सकते हैं. प्रशासन मिली शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करेगी. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर मो.-9431818295, ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम मो.-9801581130, सेक्टर दंडाधिकारी कंट्रोल रूम नंबर-7549290064. – मतदाता जागरूकता अभियान महिषी . जिला प्रशासन के निर्देश पर बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से कला जत्था के कलाकारों द्वारा पांच नवंबर को अधिकाधिक मतदान के लिए गीत-संगीत व नाटक की प्रस्तुति कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कला जत्था की टीम मध्य विद्यालय राजनपुर, मध्य विद्यालय नहरवार व मध्य विद्यालय महिसरहो में नाटक का मंचन कर शिक्षा व मतदान के लिए आमजनों को जागरूक किया. टीम में संतोष कुमार मिश्र, स्मित कश्यप, विकास भारती, सुंदर कुमार, खुशबू, श्वेता, राजनंदिनी, मिथुन, उमेश, हिमांशू व चंदन शामिल थे. इस मौके पर समन्वयक विजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. – साप्ताहिक रामायण गोष्ठी सहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित रणवीर झा फूल बाबू के आवास पर रविवार को साप्ताहिक रामायण गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अच्युतानंद झा ने की. जिसमें आयोध्या कांड के दोहा संख्या-165 से 176 तक का सस्वर पाठ किया गया. रामायणियों ने राम वन गमन प्रसंग से संबंधित राजा दशरथ को वचन प्रिय थे, प्राण प्रिय नहीं थे. परशुराम ने पिता की आज्ञा रखी और माता को मार डाला. राजा यायाचि के पुत्र ने पिता को अपनी जवानी दे दी. गोष्ठी में कमल किशोर झा, जितेन्द्रि पाठक, दीनानाथ झा, भगवान प्रसाद सिंह, रामशंकर झा, जगन्नाथ झा, रोशन कुंवर छोटू, रविन्द्र सिंह, केदारनाथ झा, रामजी ठाकुर, त्रिभुवन गुप्ता, महावीर झा, सुंदरकांत झा, दीनानाथ ठाकुर, देवकांत राय, इंदुशंकर झा, बालेश्वर लाल वर्मा, फू ल बाबू, आलोक कुमार वत्स, सनोज कुमार झा, निकिता कुमारी, सुकन्या, ममता, सुनैना देवी आदि मौजूद थी. – सहरसा के तीन बच्चे हुए पुरस्कृत सहरसा. नवनीत मास्टर स्ट्रोक-2015 के तहत आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के ऑल इंडिया प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालयों के तीन छात्र सफल हुए. रिजिनल प्रबंधक सेल्स संजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे चरण में जय प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल के योगेश राज वर्ग-दो बी, ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल के आदित्य कुमार 7-ए, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल के पल्लवी चार-ए ने सफलता पाई है. इनकी दूसरी इंट्री फार्म अहमदाबाद स्थित नवनीत एजुकेशनल लिमिटेड को भेज दी गयी है. इसमें छात्रों को मुफ्त हवाई सैर और इनाम दिये जाते हैं. इस मौके पर हर्षवर्द्धन सिंह एवं कंपनी के सेल्स एक्सक्यूटिव संजय तिवारी मौजूद थे.
विरोध करने वालों से सत्ता के लिए मिलाया हाथ : पप्पू
विरोध करने वालों से सत्ता के लिए मिलाया हाथ : पप्पू कहा, भाजपा ने घोला समाज में विद्वेष का जहरनवहट्टा . कल तक एक दूसरे का विरोध करने वाले सत्ता की लालच में एक दूसरे में समा गये हैं. यदि जनअधिकार पार्टी सत्ता में आयी तो एक माह के अंदर भ्रष्टाचार व अफसरशाही को समाप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement