22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बन रही है एनडीए की सरकार : उपेंद्र कुशवाहा

बिहार में बन रही है एनडीए की सरकार : उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के रालोसपा प्रत्याशी चंदन बागची के पक्ष में किया सभा को संबोधित प्रतिनिधि, नवहट्टा जिस तरह सूरज का पूरब में उगना तय है उसी तरह बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है. उक्त बातें उच्च विद्यालय नवहट्टा में चुनावी सभा को संबोधित […]

बिहार में बन रही है एनडीए की सरकार : उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के रालोसपा प्रत्याशी चंदन बागची के पक्ष में किया सभा को संबोधित प्रतिनिधि, नवहट्टा जिस तरह सूरज का पूरब में उगना तय है उसी तरह बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है. उक्त बातें उच्च विद्यालय नवहट्टा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कही. उन्होंने महिषी विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी चंदन कुमार साह बागची को विजयी बनाने की अपील की. लालू व नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि बड़े भाई व छोटे भाई ने ईमानदारी से विकास किया होता तो आज प्रदेश से युवाओं की तकदीर बदली जा सकती थी. 40 वर्ष कांग्रेस, 15 वर्ष लालू व 10 वर्ष नीतीश कुमार बरकरार रही. सिर्फ आप मुझे पांच वर्ष की मौका दें प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम करेंगे. केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि देश में पहली बार अति पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री बना है जिनके नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान होने के बाद ही राज्य का विकास संभव है. मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज पाठक की अध्यक्षता व रालोसपा जिला युवाध्यक्ष प्रणव प्रताप के संचालन में जिप सदस्य द्वय के संचालन में जिप सदस्य द्वय हीरेन्द्र कुमार मिश्र, प्रवीण आनंद, प्रीतेष कुमार सोनू, ठाकुर रवींद्र सिंह राणा, अजय कुमार चौधरी, पंकज ठाकुर, पंकज झा, इंजीनियर नफीस चांद, हिमांशु पटेल, नीरज कुमार, अमरेंद्र कुमार रवि, सुनील झा, हरिश्चन्द्र ठाकुर सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया. फोटो-उपेंद्र 18- केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते प्रत्याशी चंदन साह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें