खूब गिरते हैं लोग यहां, पर नहीं हो रही कार्रवाई आपसी विवाद में सड़क पर खड़ी कर दी है दीवारसदर थाना क्षेत्र के बटराहा मुहल्ला की घटना
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मुहल्ला में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने सड़क पर दीवार खड़ी कर आवागमन बाधित कर दिया है. इससे उस होकर गुजरने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रोज बच्चे-बड़े उस नाले में गिर कर जख्मी हो रहे हैं. लेकिन विभाग कोई सुधि नहीं ले रहा है.
वार्ड नंबर 23 व 25 को बांटने वाली सड़क व नाला का जीर्णोद्धार नगर परिषद मद से करवाया जा रहा है. लहटन चौधरी कॉलेज से आगे सामने वाले पर रास्ता के लिए जमीन नहीं छोड़ने का आरोप लगा एक पक्ष ने सड़क पर ही दीवार खड़ी कर दी है. लोगों ने बताया कि प्रमोद कुमार व उपेंद्र पासवान का घर आमने -सामने है. दोनों एक दूसरे पर रास्ता में कम जमीन देने का आरोप लगा रहे हैं.
दोनों के बीच हुए विवाद के बाद उपेंद्र पासवान ने सड़क पर दीवार खड़ी कर दी. लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त करवाने की मांग की है. इस बाबत उपेंद्र पासवान ने कहा कि द्वितीय पक्ष रास्ता बनना नहीं देना चाहता है. रास्ता निर्माण में आमने-सामने वाले को बराबर जमीन छोड़ना चाहिए,
लेकिन यह ऐसा नहीं कर रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष के प्रमोद कुमार ने कहा कि रास्ता वर्षों पुराना है. इसका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. दूसरे पक्ष के लोग बेवजह आरोप लगा सड़क को अवरुद्ध कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिली है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी को मामले के जांच का आदेश दिया गया है. शीघ्र कार्रवाई होगी. जहांगीर आलम , सदर एसडीओ फोटो- रास्ता 1 – सड़क पर खड़ी कर दी गयी दीवार