17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में घुसपैठ करते 28 बांग्लादेशी धराये

भारत में घुसपैठ करते 28 बांग्लादेशी धराये-पकड़े गये सभी बांग्लादेशी 20 से 25 वर्ष आयु के-किशनगंज के रास्ते कटिहार जाने की फिराक में थे-12620 रुपये तथा 18 बांग्लादेशी टका के साथ-साथ 10 मोबाइल फोन बरामद प्रतिनिधि, किशनगंजभारत-बांग्लादेश सीमा स्थित कादिरगंज बीओपी के पास मंगलवार रात बीएसएफ ने चोरी छिपे भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके […]

भारत में घुसपैठ करते 28 बांग्लादेशी धराये-पकड़े गये सभी बांग्लादेशी 20 से 25 वर्ष आयु के-किशनगंज के रास्ते कटिहार जाने की फिराक में थे-12620 रुपये तथा 18 बांग्लादेशी टका के साथ-साथ 10 मोबाइल फोन बरामद प्रतिनिधि, किशनगंजभारत-बांग्लादेश सीमा स्थित कादिरगंज बीओपी के पास मंगलवार रात बीएसएफ ने चोरी छिपे भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके 28 बांग्लादेशियों को धर दबोचा. पकड़े गये सभी बांग्लादेशी 20 से 25 वर्ष आयु सीमा के हैं. ये सभी युवक बांग्लादेश में व्याप्त बेरोजगारी से त्रस्त होकर किशनगंज के रास्ते कटिहार जाने की फिराक में थे, जहां से आम्रपाली एक्सप्रेस से रोजगार की तलाश में लुधियाना जाने की योजना थी. हालांकि बीएसएफ की सजगता व चुस्ती के कारण सभी 28 बांग्लादेशी गिरफ्त में तो आ गये परंतु उन्हें सीमा पार कराने वाला बांग्लादेशी गिरोह का सरगना बीएसएफ की पकड़ में आने से बाल-बाल बच गया.बांस के झूले के सहारे किया प्रवेशस्थानीय खगड़ा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय के समादेष्टा सामान्य पीके रंजन को बांग्लादेशियों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने की गुप्त जानकारी मिलने के बाद गठित टीम के सदस्य कादिरगंज सीमा चौकी के निकट अवस्थित सीमा स्तंभ संख्या 365-2-5 पर घात लगा कर बैठ गये. मंगलवार देर रात बांग्लादेश की सीमा में हलचल होते ही सभी सजग हो गये. कुछ ही देर बाद भारतीय सीमा में लगी तारबंदी को बांग्लादेशी बांस के झूले की सहायता से पार कर ज्योंही भारतीय सीमा में प्रवेश किया त्यों ही बीएसएफ जवानों ने उन्हें धर दबोचा. सभी 28 बांग्लादेशियों को गिरफ्त में लेने के बाद बीएसएफ जवान उन्हें कादिरगंज बीओपी लेकर पहुंचे जहां तलाशी के क्रम में उनके पास से 12620 रुपये तथा 18 बांग्लादेशी टका के साथ-साथ 10 मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. गिरोह के सरगना की तलाश जारीपूछताछ के दौरान बांग्लादेशियों ने बताया कि सीमा पार एक सशक्त नेटवर्क कार्य करता है जो चंद रुपयों के एवज में बांग्लादेशियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करा देता है. घटना के बाद बीएसएफ गिरोह के सरगना दालबुटा पिता फैंसी, रूइया गांव, धीरगंज, बांग्लादेश निवासी की तलाश में जुट गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीसीजी पीके रंजन ने बताया कि गिरफ्त में आये सभी 28 बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल के करणदिघी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा की रक्षा के लिए बीएसएफ जवान सदैव चौकस रहते हैं तथा बांग्लादेश की ओर से होनेवाले किसी भी प्रकार की घुसपैठ को नाकाम करने में सक्षम है. इनकी हुई गिरफ्तारीगिरफ्त में आये लोगों में मो सद्दाम पिता फैजल रुहिया हरिपुर, मो मामुल अहमद पिता मो अमीरुन रुहिया ठाकुरगांव, मो अफसर पिता कुल मोहम्मद रुहिया ठाकुरगांव, मो सागर राणा पिता जमीलुद्दीन गैदुरानी ठाकुरगांव, मो रासिल पिता समशुल रुहिया ठाकुरगांव, मो मैसुर पिता मो अससुल रुहिया ठाकुरगांव, मो रजाउल पिता सुलेमान दाहगांव ठाकुरगांव, मो जैनील पिता स्व मो माजिद सिंघारी ठाकुरगांव, मो अमरुल पिता मो करीम दरगांव ठाकुरगांव, मो अनवर पिता समसुद्दीन दरगांव ठाकुरगांव, मो सउल पिता अलीउर दरगांव ठाकुरगांव, मो अकरमुल पिता बदरूद्दीन दहगांव ठाकुरगांव, मो अलमुस पिता मो अलमुद्दीन दहगांव ठाकुरगांव, मो मानिक पिता अमीर अली दरहगांव ठाकुरगांव, मो दुलाल पिता मो सालिक दहगांव ठाकुरगांव, मो अरसद पिता मनीरुद्दीन सिंघारी ठाकुरगांव, मो मनवीर पिता मो यासीन दहगांव ठाकुरगांव, मो हामिद पिता मो सुलतान दहगांव ठाकुरगांव, मो गुलजार पिता हुसैन अली दहगांव ठाकुरगांव, मो अजारुल पिता मेजर अली रुहिया ठाकुरगांव, मो अब्बास अली पिता सइदुल रहमान रुहिया ठाकुरगांव, मो रहमुद्दीन पिता स्व मो अब्दुल समद रुहिया ठाकुरगांव, मो मुमताज पिता अलामुद्दीन आमगांव ठाकुरगांव एवं मो मुबारक पिता मो अब्दुल माजिद दहगांव ठाकुरगांव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें