करंट से मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी सुधि लेने अब तक नहीं पहुंचे सौर बाजार. 22 अक्तूबर की देर रात थाना क्षेत्र के बरसम गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 हजार वोल्ट तार द्वारा प्रवाहित करंट से दो व्यक्ति की मौत व दर्जनों जख्मी होने के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
विद्युत विभाग की लापरवाही का उदाहरण बना गांव में घटना के बावजूद विभागीय अधिकारियों की कुंभकर्णी निंद्रा भंग नहीं हुई है. चूंकि जर्जर व नीचे लटकते विद्युत प्रवाहित तार को बगैर किसी ठोस व्यवस्था से लटका दिया गया है.
इससे अक्सर घटनाएं होती रहती हैं. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में लाइनमैन की वर्षों से कमी बनी हुई है. प्राइवेट मिस्त्री के रहमोकरम पर बहाल बिजली व्यवस्था घटना को आमंत्रित करते रहता हैं. हाल के दिनों में जर्जर तार को हटाने के बजाय उसे ऊंचा करने के लिए पोल गाड़ा जा रहा है. इन दिनों बिजली की पर्याप्त आपूर्ति से जितना उपभोक्ता फायदा उठा रहे हैं, उतना ही किसी अनहोनी से डरे-सहमे भी रहते हैं. बरसम गांव की घटना से जहां प्रखंड व अंचल प्रशासन बेचैन बनी रही,
वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से जुटे रहे. लेकिन विभाग के कोई भी अधिकारी सुधि लेने नहीं पहुंचे. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में पूर्व पंसस संजय यादव, राजकुमार यादव, विनोद कुमार यादव, पीकू शर्मा, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सतीश यादव, कामरेड गणेश यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से आयोजित हो रही मां दुर्गा पूजा का मेला इस बार हम ग्रामीणों के लिए अभिशाप बनकर रह गया. बताया जाता है कि घटना में मृतक विकास शर्मा की द्विरागमन उसके मरने से कुछ ही दिन पहले ही हुआ था. जिसके हाथ की मेहंदी सूखी भी नहीं. लेकिन सुहाग उजड़ गया. स्थानीय थाना में भी यूडी कांड दर्ज कर मामले को इतिश्री कर दी गयी है.