पांच रुपये में दूंगा भरपेट भोजन : पप्पू बनेगी सरकार तो खोले जायेंगे पांच सौ आहार केंद्रकॉमन व कंपलसरी शिक्षा का नियम होगा लागूपूरी दुनिया की नजर टिकी है कोसी परसहरसा / प्रभात टोलीपप्पू यादव की सरकार बनी तो किसी का बच्चा खेत में काम करता नहीं मिलेगा. सभी स्कूल में पढ़ेंगे. मैं सदा गरीबों की रक्षा के लिए खड़ा रहा हूं और खड़ा रहूंगा. मेरी सरकार बनी तो सूबे में पांच सौ आहार केंद्र खोले जायेंगे, जहां गरीबों का पांच रुपये में भरपेट भोजन कराया जायेगा. गरीब बच्चों के लिए सामान्य व अनिवार्य शिक्षा का नियम लागू किया जायेगा. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चार सभाओं में कही. उन्होंने नाम लिये बगैर कहा कि कहा कि एक प्रवासी बहुरुपिया यहां घूम रहा है, लेकिन जिसे मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में जाने की औकात नहीं, वह कोसी को संवारने की बात कैसे करते हैं. उन्होंने जनता से कहा कि मुझे एक वर्ष का मौका दें, मैं जांच के नाम पर गरीबों को लूटने वाले डॉक्टरों की प्रक्रिया को बंद कर दूंगा. हर पंचायत में मुफ्त जांच घर होगा. जहां अमीर-गरीब की मुफ्त में जांच होगी. मैंने सदा दूसरे की मां-बहनों को अपनी मां-बहन समझ कर सहायता की है. मेरे यहां कैंसर या अन्य बीमारी से पीड़ित कोई भी आया, तो उसका मैंने इलाज कराया. नीतीश कुमार को चैंलेज करते हुए उन्होंने कहा कि एक भी महादलित की बेटी बता दें, जिसने इंटर कर लिया हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. मौके सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – पप्पू 11 – सिमरी बख्तियारपुर में सभा को संबोधित करते जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
पांच रुपये में दूंगा भरपेट भोजन : पप्पू
पांच रुपये में दूंगा भरपेट भोजन : पप्पू बनेगी सरकार तो खोले जायेंगे पांच सौ आहार केंद्रकॉमन व कंपलसरी शिक्षा का नियम होगा लागूपूरी दुनिया की नजर टिकी है कोसी परसहरसा / प्रभात टोलीपप्पू यादव की सरकार बनी तो किसी का बच्चा खेत में काम करता नहीं मिलेगा. सभी स्कूल में पढ़ेंगे. मैं सदा गरीबों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement