23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलेंडर भी कर रहा लोगों को मतदान के लिए जागरूक

सहरसा सिटी : जिले के सभी चारों विधानसभा सीटों पर पांच नवम्बर को मतदान होना है. इसके लिए तैयारी भी जोरों पर है. चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों के द्वारा जिला प्रशासन जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है. लगातार प्रभात फेरी, जागरूकता रथ व नुक्कड़ […]

सहरसा सिटी : जिले के सभी चारों विधानसभा सीटों पर पांच नवम्बर को मतदान होना है. इसके लिए तैयारी भी जोरों पर है. चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों के द्वारा जिला प्रशासन जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है. लगातार प्रभात फेरी, जागरूकता रथ व नुक्कड़ नाटक से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को उनका अधिकार बताया जा रहा है.

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन जिस तरह दिलचस्पी ले रही है. उसमें लोगों के घर-घर में उपयोग होने वाले गैस सिलिंडर भी अहम भूमिका निभा सकते है. पिछले छह अक्तूबर को इस संबंध में एक खबर प्रभात खबर में प्रकाशित की गयी थी. हालांकि जिला प्रशासन ने तो गैस सिलेंडर के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखायी,

लेकिन अरूणित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह ने इस आकर्षक कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है. रविवार से लोगों के घरों में भेजे जाने वाले सिलेंडरों पर मतदान जागरूकता से संबंधित परचा लगा कर भेजा जा रहा है और इसकी प्रतिक्रिया भी काफी सुखद आ रही है. हालांकि राज्य के कई जिलों में यह पहल शुरू हो चुकी है.

इस जिले में भी इस नयी पहल के शुरू होने से घर-घर में जागरूकता फैल रही है. पूर्णिया सहित अन्य जिले में उठाया गया यह कदम लोकप्रिय साबित हुआ है.घर-घर में जागरूकता जिला निर्वाचन शाखा द्वारा जिस तरह मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक से एक पहल शुरू की गयी है. वहीं गैस सिलिंडर पर जागरूकता पोस्टर चिपका कर घर-घर में भेजने से भी जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लायी जा सकती है. इसके लिए सिर्फ एक एजेंसी नहीं, बल्कि सभी एजेंसियों को पहल करनी होगी. मालूम हो कि जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों गैस एजेंसी है, जिससे हजारों ग्राहक जुड़े हैं. ऐसे में अरूणित गैस एजेंसी से प्रेरणा लेकर अगर सभी एजेंसी यह कदम उठाएं तो यह पहल अनूठी साबित हो सकती है. महिलाओं को कर रहा आकर्षितलोकतंत्र की मजबूती के लिए सहरसा में होने वाले मतदान के दिन सभी मतदाता मतदान करें. इसकी पहल अरुणित इंडेन द्वारा की गयी है. मतदान के लिए अपील करते हुए डिलीवरी होने वाले सभी सिलेंडरों पर अपील संबंधी स्टिकर लगाया है. ग्राहकों के बीच वितरित होने वाले सिलेंडरों के माध्यम से पांच नवम्बर को सहरसा में निश्चित रूप से अपना वोट डालने का आग्रह उल्लेखित है. अरुणित इंडेन के प्रोपराइटर अजय सिंह ने बताया कि खासकर महिलाओं के बीच इस अपील का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. गृहणियों के मध्य इस अपील का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. रविवार से शुरू की गयी इस अपील के मद्देनजर कई गृहणियों ने दूरभाष पर संपर्क कर इस पहल की सराहना की है. श्री सिंह ने बताया कि गृहणियां गृह कार्य की व्यस्तताओं के मध्य वोट डालने को प्राथमिकता में नहीं रखती है. यह उनके लिए विशेष महत्व रखेगा.फोटो – गैस 1 – गैस सिलेंडर पर लगाया गया परचाफोटो – गैस 2 – घर भेजने के ले जाया जा रहा परचा लगा सिलेंडरफोटो – गैस 3 – अरूणित इंडेन के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें