गोदाम संचालक सहित अन्य पर हुआ मामला दर्ज पीडीएस कालाबाजारी के आरोप में एडीएसओ ने कराया थाना में मामला दर्ज
सहरसा सदर : शनिवार की रात स्थानीय भवी साह चौक से उत्तर बैजनाथपट्टी सड़क मार्ग के निकट राजेश साह के गोदाम से पीडीएस का एक ट्रक सरकारी खाद्यान्न चावल पकड़े जाने के बाद डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के आदेश पर गोदाम संचालक सहित अन्य तीन लोगों पर मामला सदर थाना में दर्ज कराया गया है.
इस बाबत सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया कालाबाजारी में संलिप्तता को लेकर मकान मालिक व गोदाम संचालक राजेश साह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. वहीं ट्रक संचालक, चालक व ट्रांसपोर्ट संवेदक को कालाबाजारी में संदेहास्पद संलिप्तता मान मामला दर्ज किया गया है
. एसडीओ ने बताया उक्त मामले की जांच के बाद कालाबाजारी के सही आरोपी की पहचान को उजागर कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उक्त खाद्यान्न कहां से उठाव कर यहां लायी गयी थी. जिसे कालाबाजारी के लिए खपाया जा रहा था.