29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागौरी पूजन आज, कालरात्रि पर उग्रतारा का गंगाजल से हुआ अभिषेक

महागौरी पूजन आज, कालरात्रि पर उग्रतारा का गंगाजल से हुआ अभिषेक महिषी : मुख्यालय स्थित बुद्ध व वशिष्ठ की आध्यात्मिक जननी व मीमांसा के मूर्धन्य मंडन की आराध्य देवी भगवती उग्रतारा मंदिर में कालरात्रि पूजन में अहले सुबह से हजारों लोगों ने माता की पूजा अर्चना की. स्वयं सहित विश्व मानव कल्याण की कामना की. […]

महागौरी पूजन आज, कालरात्रि पर उग्रतारा का गंगाजल से हुआ अभिषेक

महिषी : मुख्यालय स्थित बुद्ध व वशिष्ठ की आध्यात्मिक जननी व मीमांसा के मूर्धन्य मंडन की आराध्य देवी भगवती उग्रतारा मंदिर में कालरात्रि पूजन में अहले सुबह से हजारों लोगों ने माता की पूजा अर्चना की. स्वयं सहित विश्व मानव कल्याण की कामना की. इस अवसर पर जिला डाकबम कांवरिया संघ के अध्यक्ष हरेराम सिंह के नेतृत्व व संजय मिश्र के मार्गदर्शन में कोसी, मिथिला सहित नेपाल व बंगाल के शक्ति उपासकों ने मुंगेर घाट में गंगास्नान कर व जल भर रेलवे के कंक्रीट भरे रास्तों को लांघ उग्रतारा को डाकजल से अभिषेक कर सभी जीवों व वनस्पतियों के कल्याण की मन्नतें मांगी.

डाक कांवरिया संघ में रेवती रमण पाठक, केशव पाठक, पंचगछिया निवासी अशोक यादव, मोहम्मदपुर के भूषण यादव, दरभंगा के शंकर सहनी सहित सैकड़ों नहरवार, जजौरी सहित अन्य जगहों के कांवरियों ने जलाभिषेक किया. बता दें कि अध्यक्ष हरे राम पिछले तीन वर्षों से नवरात्रा के सभी तिथि को अनवरत डाकजल से भगवती का जलाभिषेक करने में लगे हैं. स्थानीय ग्रामीण शिक्षक पवन कुमार झा बबलू, मिश्री पाठक, सेवानिवृत्त शिक्षक लाल पाठक, हवलदार जगदीश झा दल्लू, महेन्द्र राय सहित दर्जनों ग्रामीण स्वयंसेवकों ने डाक बम को नींबू पानी, चाय, आयोडेक्स से सेवा कर स्वयं को अनुगृहित करने में अनवरत लगे थे. फोटो-बम 19- डाक बम की सेवा में लगे ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें