17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण व नष्पिक्ष चुनाव कराना प्रशासन की जम्मिेवारी : प्रेक्षक

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेवारी : प्रेक्षक चारों विधानसभा की चुनाव तैयारी का प्रेक्षक ने लिया जायजा समीक्षा बैठक में प्रशासन को अपनी निष्पक्षता के लिए दिये कई निर्देश प्रतिनिधि, सहरसा सदर पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर सभी विधानसभा […]

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेवारी : प्रेक्षक चारों विधानसभा की चुनाव तैयारी का प्रेक्षक ने लिया जायजा समीक्षा बैठक में प्रशासन को अपनी निष्पक्षता के लिए दिये कई निर्देश प्रतिनिधि, सहरसा सदर पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षकों के साथ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह सदर एसडीओ जहांगीर आलम, सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र आरओ सह एसडीओ सुमन कुमार साह, महिषी के आरओ सह एडीएम माधव कृष्ण व सोनवर्षा राज सुरक्षित क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त आरओ सह डीसीएलआर राजीव कुमार से बैठक के दौरान संबंधित क्षेत्र के प्रेक्षकों ने अब तक चुनाव किये गये चुनाव तैयारी का समीक्षा किया. सहरसा विस क्षेत्र के प्रेक्षक आइएएस टीआर मीणा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है. इसके लिए सभी अधिकारियों को निष्पक्षतापूर्ण तरीके से अपने कर्तव्यों को निर्वहन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में या किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं पड़ें. यदि निष्पक्षता में किसी भी अधिकारी या कर्मी की संलिप्तता पायी गयी तो उनके विरुद्ध आयोग के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में छोटी से छोटी भूल के लिए भी माफी की कोई गुंजाइश नहीं होती है. इसलिए मुस्तैदी से कुशलतापूर्वक चुनाव कार्य को संपन्न कराना सभी अधिकारियों की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि सभी लोग टीम भावना से निष्पक्ष होकर पारदर्शिता व शांतिपूर्ण स्वच्छ मतदान में सहयोग करें. सहरसा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार भीभीपीएटी मशीन के उपयोग किये जाने पर प्रेक्षक श्री मीणा ने चुनाव कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर जोर दिया. साथ ही चुनाव के दिन विशेष टीम में अभियंता को रखे जाने का निर्देश दिया ताकि इवीएम व अन्य तरह की गड़बड़ी की शिकायत तत्क्षण ही गड़बड़ियों को दूर किया जा सके. बैठक में मौजूद सोनवर्षा के प्रेक्षक हरजीत सिंह, सिमरी बख्तियारपुर व महिषी के प्रेक्षक शंकर प्रसाद नंदी व पुलिस प्रेक्षक सुरेंद्र सिंह यादव ने मुख्य रूप से कोसी तटबंध के प्रखंड व दियारा क्षेत्रों में पांचवें चरण के मतदान पर अपनी ओर से पूरी सुरक्षा व सतर्कता की तैयारी का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने अब तक चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराये जाने के लिए की गयी मुकम्मल तैयारियों से प्रेक्षक को अवगत कराया. डीएम ने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त होने वाले इवीएम का प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है. विभिन्न कार्मिक कोषांगों के कर्मियों व अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है. 27 अक्टूबर से दूसरे चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. एसपी विनोद कुमार ने सुरक्षा की तैयारियों का जायजा प्रेक्षक को देते हुए बताया कि सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. चुनाव पूर्व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन हर वांछित लोगों पर नजर रख रही है. अब तक चुनाव में शांति भंग करने की अंदेशा को लेकर कई लोगों पर विभिन्न तरह की कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही. बैठक में डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, सदर एसडीपीओ एसपी सुबोध कुमार विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.फोटो-बैठक 16 व 17- बैठक में मौजूद डीएम सहित प्रेक्षक व मौजूद अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें