29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालरात्रि की पूजा आज, भक्तिभाव में डूबा शहर

कालरात्रि की पूजा आज, भक्तिभाव में डूबा शहर रविवार को की गयी मां कात्यायनी की पूजा पूजा पंडालों में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़प्रतिनिधि, सहरसा नगरदुर्गा पूजा के दशमी का दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास घुलता जा रहा है. रविवार को देवी के छठे रूप […]

कालरात्रि की पूजा आज, भक्तिभाव में डूबा शहर रविवार को की गयी मां कात्यायनी की पूजा पूजा पंडालों में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़प्रतिनिधि, सहरसा नगरदुर्गा पूजा के दशमी का दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास घुलता जा रहा है. रविवार को देवी के छठे रूप मां कात्यायनी की पूजा की गयी. शहर के सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालु महिला पुरुष देवी के दर्शन कर पूजा करने आने लगे हैं. खास कर बड़ी दुर्गा स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. मालूम हो कि मां दुर्गा का सबसे पुराना मंदिर होने की वजह से इस स्थान पर पूजा करने वालों की भीड़ हर साल बढ़ती जाती है. आज सप्तमी पूजा होने के साथ ही लोगों के घर सहित बाजार में अचानक से चहलकदमी तेज हो गयी है. हर जगह उल्लास व खुशी का माहौल नजर आने लगा है. आज देवी के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा की जायेगी. फोटो- पूजा 9- थाना चौक पर निर्मित माता का भव्य पंडाल22 को होगा रावध व कुंभकरण का वध27 वर्षों से हो रहा है पुतला दहनसहरसा सिटी. नवरात्रा की दशमी तिथि को सहरसा कॉलेज मैदान में किये जाने वाले रावण वध को लेकर रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला बनाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है. गुरूवार की शाम पुतला का दहन किया जायेगा. पुतला बना रहे कारीगरों ने बताया कि रावण का 45 फीट, कुम्भकरण का 10 फीट व मेघनाद का 10 फीट लंबा पुतला बनाया जा रहा है. बांस, बत्ती से बनाये जा रहे पुतला की तैयारी पहली पूजा से ही की जा रही है. पुतला दहन में जिले के वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता भाग लेते हैं. दिनेश को पुतला निर्माण की जिम्मेवारी पहली बार पुतला बना रहे मानसी निवासी दिनेश पंडित ने बताया कि रावण का पुतला बनाने का काम कर रहे हैं. वे बताते हैं कि उन्हें कमिटी द्वारा पहली बार पुतला बनाने के लिये बुलाया गया है. सभी लोग आक र्षक पुतला बनाने के प्रयास में है. दिनेश ने कहा कि पुतला बनाने से कुछ दिनों का रोजी-रोटी भी मिलती है, वहीं दूसरी ओर माता की शरण में आने का मौका मिल जाता है. उन्होंने बताया कि पुतला निर्माण में निष्ठा का पूरा ख्याल रखा जाता है. पुतला बनाने में दिनेश के पुत्र सोनू पंडित, अनिल पंडित सहयोग कर रहे हैं. इससे पूर्व सुबेदारी टोला निवासी बूटन दास सहित अन्य मूर्ति स्थापना के बाद से पुतला का निर्माण कर रहे थे. झोपड़ी में होती थी पूजा 1966 से ही सहरसा कॉलेज गेट पर समाज के कुछ लोगों द्वारा झोपड़ी में पूजा शुरू की गयी. धीरे-धीरे समाज के सभी लोग पूजा कमेटी से जुड़ते गये और पूजा भव्य रूप लेता गया. संरक्षक गणेश लाल कर्ण ने बताया कि 1997 में कायस्थ टोला निवासी आइएएस मनोज कुमार वर्मा ने मंदिर में संगमरमर की मूर्ति स्थापित करवायी. इसके बाद सामाजिक सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ. उन्होंने बताया कि अष्टमी, नवमी व दशमी को यहां भव्य मेले का आयोजन होता है. इसके लिए प्रत्येक वर्ष कमेटी गठित की जाती है.फोटो-पुजा 10- रावण का पुतला तैयार करता कारीगर माता की अराधना में उमड़ रही भक्तों की भीड़सिमरी नगर. नवरात्रि के पांचवे दिन अनुमंडल के मुख्य बाजार बड़ी दुर्गा स्थान,स्टेशन दुर्गा स्थान एवं पुरानी बाजार दुर्गा स्थान मे भक्तो की भीड़ देखने को मिली़ शनिवार और रविवार को दिन भर सिमरी बख्तियारपुर सहित बलवा हाट,सलखुआ,बनमा के मंदिरों में श्रद्घालुओं की भीड़ लगी रही. वही मुख्य बाजार के बड़ी दुर्गा स्थान मे सुबह से भक्ति गीतों के बीच मां के दर्शन को भक्त आते दिखे़ इसके साथ साथ शुक्रवार की शाम बंगाली ढाक यंत्र के सुंदर ताल पर आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया़ नवरात्र के अवसर पर मन्दिर को खुबसुरत ढंग से सजाया गया है़ मन्दिर कमिटी की ओर से मन्दिर के पास बिजली व कपड़े के तोरण द्वार लगाये गये है जो आकर्षण का केंद्र बने है़ दुर्गा पूजा मेला समिति के अध्यक्ष संजय मोदी सहित विशाल,नवीन,गौरव,मुकेश,अमित चंद्र,गौरव, रोशन, लक्ष्मण,बबलू आदि ने बताया कि मां की कृपा से इस बार का आयोजन पिछले वर्ष से और खुबसूरत होंगा. इसके अलावे स्टेशन पर स्थित दुर्गा स्थान मे भी मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. इधर नवरात्र के आगमन के साथ सिमरी बख्तियारपुर सहित आसपास के बाजारों मे चहल पहल बढ़ गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें