सहरसा : सिटीलोकतंत्र का महापर्व चुनाव में पहली बार मत का अधिकार पाये युवाओं में गजब का उत्साह है. युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है. युवाओं का मानना है कि धर्म व जाति आधारित राजनीति को समाप्त कर विकसित बिहार बनाना है. ….पहली बार मताधिकार पाकर खुश हुं. जो पार्टी युवाओ के भविष्य की बात करेगा,
वही बिहार पर राज्य करेगा. युवाओं की अनदेखी महंगा पड़ेगा.अनुज झा….महिला सुरक्षा कागज के बजाय जो धरातल पर उतारना होगा. महिलाओं को उसका हक के साथ साथ महिलाओं के उच्च शिक्षा पर भी ध्यान देना होगा.नेहा सिंह…. प्रमंडलीय मुख्यालय होने के बाबजूद छात्र-छात्राओं क ो विश्वविधालय काम के लिये मधेपुरा का चक्कर लगाना पड़ता है. जनप्रतिनिधि रोड व पुल निर्माण के अलावे इस पर भी ध्यान दे.
कुमार मनीष…..मैट्रिक व इंटर के परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये महानगर का रूख करना पड़ता है. जिसके कारण अर्थाभाव में कई मेधावी छात्र हार मान अपनी पढाई बंद कर देते है. जयंत कुमार ….. कोसी जैसे पिछड़े इलाको में रोजगार की कोई व्यवस्था नही है. बेरोजगारी नित्य बढते ही जा रहा है. चुनाव के समय नेता खाली घोषणा कर अपना काम निकालते है,
जो अब नहीं होगा. धीरज कुमार …..राज्य में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है. बिना शिक्षा के राज्य विकास नही कर सकता है. नये सरकार को इस पर ध्यान देना होगा. दीपक कुमार…..रोजगार परक शिक्षा की नितांत आवश्यकता है. सभी जिलों में इस तरह की शिक्षा का जो व्यवस्था करेगा. वही राज करेगा.आनंद कुमार……पुरे राज्य में एक शिक्षा पद्वति लागू होना चाहिए, ताकि शिक्षा का अधिकार गरीब व अमीर को एकसमान मिल सके. मुकेश कुमार