शुल्क से अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाई : डीएम प्रतिनिधि, मधेपुराजिला पदाधिकारी मो सोहैल ने शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा डीइओ व सभी डीपीओ के साथ की. इस दौरान यह बात प्रकाश में आया कि छात्रों से पंजीयन के लिए अवैध राशि की मांग की जा रही है, जबकि सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा पंजीयन के लिए राशि निर्धारित कर दी गयी है. दसवीं बोर्ड परीक्षा – राशि – विलंब दंड नियमित छात्र – 1. ओएमआर फॉर्म शुल्क 50 रुपया – 0 2. पंजीयन शुल्क 150 रुपया – 250 रुपयास्वतंत्र छात्र – 1. ओएमआर फॉर्म शुल्क 50 रुपया – 0 2. पंजीयन शुल्क 250 रुपया – 350 रुपयाइंटर नियमित छात्र – 1. ओएमआर फॉर्म शुल्क 50 रुपया – 50 रुपया2. पंजीयन शुल्क 300 रुपया – 400 रुपया3. इमिग्नेशन शुल्क 150 रुपया – 200स्वतंत्र छात्र – 1. ओएमआर फॉर्म शुल्क 50 रुपया – 50 रुपया2. पंजीयन शुल्क 300 रुपया – 400 रुपया3. इमिग्नेशन शुल्क 150 रुपया – 2004. अनुमति शुल्क 300 रुपया- 400 रुपयासमीक्षा के उपरांत कहा गया कि निर्धारित राशि से यदि किसी विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अधिकतम राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत डीइओ के मोबाइल नंबर 8544411538 या डीएम के मोबाइल नंबर 9473191353 पर दी जाय. वहीं समीक्षा के क्रम में कहा गया कि नव नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में अवैध राशि की मांग की जाती है इसकी शिकायत डीइओ व डीएम के मोबाइल नंबर पर दें .
शुल्क से अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाई : डीएम
शुल्क से अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाई : डीएम प्रतिनिधि, मधेपुराजिला पदाधिकारी मो सोहैल ने शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा डीइओ व सभी डीपीओ के साथ की. इस दौरान यह बात प्रकाश में आया कि छात्रों से पंजीयन के लिए अवैध राशि की मांग की जा रही है, जबकि सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement