23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉलर को बिठा किया था परीक्षा पास

स्कॉलर को बिठा किया था परीक्षा पास वैशाली जिले का रहने वाला था प्रशिक्षु सिपाही सहरसा सिटी : जिले में फरजी तरीके से बहाल होकर नौकरी कर रहे प्रशिक्षु सिपाही मजीराबाद वैशाली निवासी विनोद कुमार स्कॉलर की मदद से सिपाही बना था. जब जांच हुई तो जालसाज सिपाही को जेल की हवा खानी पड़ी. शनिवार […]

स्कॉलर को बिठा किया था परीक्षा पास वैशाली जिले का रहने वाला था प्रशिक्षु सिपाही

सहरसा सिटी : जिले में फरजी तरीके से बहाल होकर नौकरी कर रहे प्रशिक्षु सिपाही मजीराबाद वैशाली निवासी विनोद कुमार स्कॉलर की मदद से सिपाही बना था.

जब जांच हुई तो जालसाज सिपाही को जेल की हवा खानी पड़ी. शनिवार को परिचारी प्रवर अनिल कुमार मल्होत्रा द्वारा धोखाधाड़ी की प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

विशेष कार्य पदाधिकारी केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में चयनित अभ्यर्थी विनोद कुमार को इस जिला बल में बीते 28 सितंबर को अस्थायी रूप से सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था.

नवनियुक्त सिपाही की लिखित परीक्षा एवं अंगूठे के निशान से संबंधित भिन्नता की जांच के लिए डीआइजी के आदेश के आलोक में पुअनि अरविंद कुमार सिंह, सिपाही हीरा पंडित, शंकर केवट, सतीश कुमार, रोहित कुमार के साथ केंद्रीय चयन पर्षद के कार्यालय में उपस्थापन के लिये भेजा गया.

पर्षद कार्यालय में नियुक्ति के संदर्भ में आवश्यक एवं विस्तृत जांच की गयी. जांच के क्रम में अभ्यर्थी का हस्ताक्षर ,बांए अंगूठे का निशान एवं हस्तलिपि का मिलान लिखित परीक्षा के हस्ताक्षर , निशान, हस्तलिपि से की गयी तो भिन्न पाया गया.

जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि उक्त परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों एवं आवश्यक योगयता के स्तर का जब प्रश्न पूछा गया तो पाया गया कि जानकारी औसत से काफी कम है. इससे स्पस्ट होता है कि इनके स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति ने स्कॉलर बन परीक्षा में शामिल होकर इन्हें लिखित परीक्षा में सफलता दिलायी है….

. सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सिपाही को न्यायिक हिरासम में भेज दिया गया है.संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें