वीरपुर : एसएसबी 45 वीं बटालियन ने शनिवार की संध्या कालाबाजारी व तस्करी के लिए ले जा रहे 120 लीटर पेट्रोल के साथ दो नेपाली नंबर की बाइक को जब्त किया है.
एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेट आर भलोठिया ने बताया कि नेपाली तस्करों द्वारा डीजल और पेट्रोल की तस्करी की सूचना के बाद सीमा पर तैनात जवानों को सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया गया था.
सीमा पार से आने वाले बाइकर्स द्वारा दो या तीन लीटर पेट्रोल भरवाने पर किसी तरह की आपत्ति नहीं है. पेट्रोल की कालाबाजारी एवं तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से बेला जी कंपनी के जवान पीलर संख्या 194/4, 195/5 के बीच छिप कर बैठे थे.
इसी क्रम में जवानों ने युवकों द्वारा बाइक संख्या 11 प/3155 को नेपाल ले जाने के क्रम में रोका. बाइक सवार बाइक को वहीं छोड़ नेपाल की ओर भाग खड़े हुए. हेड कांस्टेबल बेनी माधव सिंह ने बताया कि जब्त बाइक एवं पेट्रोल की कीमत 01 लाख 07 हजार रुपये आंकी गयी है. इस अवसर पर अकुल चंद्र घोष, रोहिताश, प्रदीप भक्तकार, दीपांकर वर्मन, राम अवतार गोंड आदि मौजूद थे.