ग्रामीणों ने रोका कार्य ग्रामीण आक्रोशित, मामला तारा मध्य विद्यालय पस्तपार का विद्यालय निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोगपतरघट. तारा मध्य विद्यालय पस्तपार के प्रांगण में बन रहे उच्चतर माध्यमिक स्कूल के भवन निर्माण कार्य को एजेंसी संवेदक आलम कंस्ट्रक्शन वर्क्स एंड कंपनी मधेपुरा के द्वारा लगभग एक करोड़ सात लाख की राशि से बनाये जा रही भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री तथा लोकल बालू का प्रयोग लगातार किये जाने से स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है. जिसके कारण गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य को रोक दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य करा रही एजेंसी का संवेदक कार्यस्थल पर नहीं आयेगा, तब तक किसी भी सूरत में कार्य नहीं करने दिया जायेगा. स्थानीय ग्रामीण प्रो अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, सुबोध नारायण सिंह, मलिक कामती, आनंदी सादा, ओम कुमार सिंह, राजकुमार सादा, अमित कुमार सहित दर्जनों ने बताया कि उक्त संवेदक को भवन निर्माण कार्य में घटिया स्तर का सामग्री प्रयोग किये जाने व स्तरहीन लोकल बालू का प्रयोग किये जाने के बारे में कई बार सूचना दी गयी, इसके बावजूद संवेदक द्वारा काम रोकने के बजाय और बढ़ा ही दिया गया. वहीं उक्त भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा निम्न स्तर की सामग्री प्रयोग किये जाने की सूचना पर स्थानीय जिप सदस्य इन्दुभूषण सिंह इन्दु ने भी भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते कहा है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग प्रशासन से करते हुए अविलंब घटिया सामान को हटाकर मजबूती से एक नंबर का सामान लगाने को कहा है. हंगामे की सूचना पाकर कार्यस्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मदन मोहन प्रसाद को स्थानीय ग्रामीणों ने भवन की गुणवत्ता से संबंधित अपनी-अपनी शिकायत कही. निर्माण कार्य से असंतुष्ट सहायक अभियंता द्वारा जांच के बाद घटिया निर्माण कार्य पर असंतोष व्यक्त करते पत्र जारी करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान लोकल बालू, जमीन सोलिंग के बदले टुकड़ा पाया गया, वह भी निम्न स्तर का. इसके साथ ही कई अन्य निर्देश भी दिया. उन्होंने अगले आदेश तक निर्माण कार्य स्थगित रखने का आदेश संबंधित संवेदक को दिया है.
ग्रामीणों ने रोका कार्य
ग्रामीणों ने रोका कार्य ग्रामीण आक्रोशित, मामला तारा मध्य विद्यालय पस्तपार का विद्यालय निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोगपतरघट. तारा मध्य विद्यालय पस्तपार के प्रांगण में बन रहे उच्चतर माध्यमिक स्कूल के भवन निर्माण कार्य को एजेंसी संवेदक आलम कंस्ट्रक्शन वर्क्स एंड कंपनी मधेपुरा के द्वारा लगभग एक करोड़ सात लाख की राशि से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement