30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के पांच विधानसभा में केवल सुपौल से एक का हुआ नामांकन

जिले के पांच विधानसभा में केवल सुपौल से एक का हुआ नामांकन फोटो-15कैप्सन- नामांकन कक्ष में मौजूद निर्वाची पदाधिकारी व कर्मी प्रतिनिधि, सुपौलविधानसभा चुनाव में नामांकन के प्रथम दिन 43-सुपौल से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. सुपौल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची […]

जिले के पांच विधानसभा में केवल सुपौल से एक का हुआ नामांकन फोटो-15कैप्सन- नामांकन कक्ष में मौजूद निर्वाची पदाधिकारी व कर्मी प्रतिनिधि, सुपौलविधानसभा चुनाव में नामांकन के प्रथम दिन 43-सुपौल से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. सुपौल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ एनजी सिद्दीकी ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार आजाद ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया. नामांकन से संबंधित प्रपत्र 01 की प्रक्रिया जारी कर दी गयी है. इसकी सूचना पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला मुख्यालय में सूचना पट्ट पर लगाने के लिए भेज दिया गया है, ताकि किसी भी उम्मीदवार या उनके प्रस्तावकों को नामांकन की पूरी प्रक्रिया के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था एवं चुनाव आचार संहिता नियमों की जानकारी हो सके. बसंतपुर प्रतिनिधि के अनुसार, 45-छातापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया पांचवीं चरण का विधिवत गजट हो चुका है. भले ही आज नामांकन शून्य रहा, लेकिन नामांकन को लेकर पूर्व से ही तैयारी कर ली गयी थी. निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, 41- निर्मली विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. नामांकन की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूर्व से ही सारी तैयारियां कर ली गयी थीं. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती नामांकन स्थल पर की गयी थी. त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, 05 नवंबर को होने वाले पांचवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गयी. नामांकन के प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. मुख्य नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. अनुमंडल परिसर जाने के लिए तीन जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी थी. सुरक्षा के मद्देनजर स्थायी रूप से दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रत्याशियों की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फेसिलीटेशन सेंटर के तहत तीन काउंटर बनाये गये थे. जहां नामांकन प्रपत्र की सघन जांच की व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें