29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर व आलमनगर विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील: डीएम

सिंहेश्वर व आलमनगर विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील: डीएम प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बैठक में उड़न दस्ता दल एवं आदर्श अचार संहिता कोषांग से संबंधित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान […]

सिंहेश्वर व आलमनगर विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील: डीएम प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बैठक में उड़न दस्ता दल एवं आदर्श अचार संहिता कोषांग से संबंधित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित कई पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने कहा कि 70 आलमनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 72 सिंहेश्वर विधान निर्वाचन क्षेत्र व्यव के दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्र है. अत : इन क्षेत्रों में उड़न दस्ता दल एवं स्टेटिक निगरानी दल को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. डीएम ने अधिकारियों को कहा कि आदर्श आचार संहिता का निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशों का अक्षर स: अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है. डीएम ने कहा कि यदि कोई सामान्य व्यक्ति 50 हजार रुपया से अधिक राशि लेकर भ्रमण करता है उसकी पूरी छानबीन की जाय और नियमानुसार कार्रवाई की जाय, लेकिन यदि कोई राजनीतिक दल द्वारा सिंगल विडो से कार्यों की अनुमति लेकर भ्रमण कर रहा है और उस गाड़ी की तलाशी में यदि राशि 50 हजार रुपया से नीचे भी राशि पकड़ी जाती है तो उसपर प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई सुनिश्चित किया जाय. वहीं डीएम ने गाड़ियों के परिचालन के संबंध में निर्देशित किया गया कि कोई राजनीति पार्टी यदि विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण करता है तो जिला कार्यालय से तथा यदि स्टार प्रचारक क्षेत्र भ्रमण करता है तो उसे राज निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना आवश्यक है. इस तरह पूरी कागजातों की छानबीन कर ली जाय जिन गाडि़यों की अनुमति ली गयी है उन्ही गाड़ियों को परिचालन होने दिया जाय. यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है उक्त गाड़ियों को जब्त करते हुए उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाय. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा गया कि बिना नंबर के कुछ गाड़ियों परिचालन कर रही है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत बेरियर लगाकर गाडि़यों की तलाशी लें. और किसी भी गाडि़यों में राशि के साथ काई आपत्ति जनक सामाग्रि पायी जाती है उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाय. इस दौरान एसपी कुमार आशीष, सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त उड़न दस्ता दल आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें