महिषी/सोनवर्षाराज : क्षेत्र डूबने से अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ऐना पंचायत के मंगरौनी निवासी कैलाश शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी की सोमवार को कोसी नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी.
ज्ञात हो कि जिउतिया पर्व को लेकर गांव की दर्जनों महिलाएं नदी में स्नान करने गयी थी.
इसी दौरान मौसम गहरे पानी में पैर फिसलने के कारण डूब गयी.लगभग आठ घंटे बाद घाट से दो किमी आगे उसका शव बरामद किया गया. मुखिया सत्य नारायण शर्मा ने जिला प्रशासन व सरकार से मौसम के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
वहीं दूसरी घटना सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के देहद पंचायत की है. देहद पंचायत के मोहनपुर गांव में नदी में स्नान करने गयी महिला रेणु देवी डूब गयी.
उसका शव बनमा ओपी क्षेत्र के बहोरवा गांव स्थित नदी के तट से बरामद हुआ. वहीं पदमपुर गांव के डूबे बालक विरेंद्र कुमार यादव का शव मैना पुल के नीचे से बरामद किया गया है.
मृतका रेणु देवी का पति वकील साह दूसरे शहर में मजदूरी करता है. मौके पर पहुंचे जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा व लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.