कनरिया पुलिस ने की कार्रवाई, चार कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 22गोली, एक मोबाइल व एक बिंडोलिया बरामद, पांच लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
Advertisement
सोनवर्षा में छापेमारी के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद
कनरिया पुलिस ने की कार्रवाई, चार कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 22गोली, एक मोबाइल व एक बिंडोलिया बरामद, पांच लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत कनरिया ओपी क्षेत्र के सोनवर्षा मुसहरी गांव स्थित बासा मे सोमवार को कनरिया पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस के […]
सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत कनरिया ओपी क्षेत्र के सोनवर्षा मुसहरी गांव स्थित बासा मे सोमवार को कनरिया पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की भनक लगते ही क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाये कई अपराधी दूसरे ठिकाने की तलाश में फरार हो गये हैं.
कनरिया ओपी अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिपाही हर्षवर्धन सिंह एवं बीएमपी पुलिस के सहयोग से पप्पू यादव के बासा पर छापेमारी कर 18 इंच का एक कट्टा, छह इंच का तीन कट्टा, नौ एमएम का एक पिस्टल, दो मैगजीन, नाइन एमएम की दो गोली, आठ एमएम की बीस गोली, एक मोबाइल व एक बिन्डोलिया बरामद किया गया.
वहीं पुलिस को आते देख सभी अपराधी भाग खड़े हुए़ इस बाबत कनरिया ओपी अध्यक्ष ने बताया कि सभी अपराधी कामास्थान के बताये जा रहे हैं. जिनका बासा सोनवर्षा मुसहरी पड़ता है़ उन्होंने बताया कि मामले में पप्पू यादव, संजीत यादव, फूलन यादव, रंजीत यादव व बाशु यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement