गम्हरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित बभनी पंचायत के एसबीआइ शाखा में गुरुवार को महेश यादव 20 हजार रुपये जमा करने आया था.
सहायक कैशियर मनीष आनंद कहा कि जिसमें नौ हजार पांच सौ रुपया का जाली नोट था. उन्होंने इसकी सूचना बैंक के गार्ड को दी. गार्ड ने उस व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर गम्हरिया थाना को सूचना दी.
मौके पर एएसआइ अरुण कुमार चौधरी, तेज नारायण सिंह बैंक पहुंच कर महेश यादव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि बुधवार को सिंहेश्वर में मवेशी हाट पर अपना मवेशी बेच कर 25 हजार रुपये लाया था.
इसमें पांच हजार रुपये अपने पड़ोसी के मांगने के उसे दिया और शेष 20 हजार रुपये बैंक में जमा करने आया तो पता चला कि नोट जाली है. हमें पूर्णिया के किसी मवेशी व्यापारी से भैंस बेचने के क्रम में 25 हजार रुपये मिला है. हम उस व्यक्ति को चेहरा से पहचान सकते है.
उस व्यक्ति का नाम पता नहीं है. सिंहेश्वर मवेशी हाट में उस व्यक्ति का नाम दर्ज होगा. पुलिस ने कैशियर के लिखित आवेदन पर महेश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.