सहरसा. मुख्य मंच से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का संबोधन चल ही रहा था कि अचानक आसमान में हेलीकॉप्टर की आवाज सुनायी देने लगी. अचानक मैदान में मौजूद लाखों लोगों की आंखें आसामान की तरफ चली गयी. लोग जोर-जोर से मोदी जी आने वाले हैं.. अच्छे दिन लाने वाले हैं, की आवाज लगाने लगी. हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होते ही राज्य के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र, विधायक नीरज कुमार बबलू, भाजपा नेता राजीव रंजन व हम नेता अरुण मांझी ने मिथिला के प्रतीक पाग व मखाना माला सहित अंग वस्त्र से उनका स्वागत किया.
यह सिलसिला मंच पर पीएम के स्वागत में जारी रहा. जहां केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, डॉ सीपी ठाकुर, जीतन राम मांझी, मंगल पांडेय और सुशील मोदी ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. वहीं विधायक डॉ आलोक रंजन व विधान पार्षद नूतन सिंह ने पाग व मखान का माला पहना मोदी का अभिनंदन किया. मैथिलीमय रहा रैली का मंच : दिन के लगभग ग्यारह बजे अतिरिक्त मंच से प्रदेश स्तर के नेताओं का संबोधन मैथिली के प्राध्यापक व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह के संचालन में शुरू हुआ. जिसमें पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने मैथिली में सभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. इसके बाद मुख्य मंच पर सांसद कीर्ति झा आजाद, हुकुम देव नारायण यादव ने भी मैथिली में अपनी बातें रखी.