लाल बहादुर, सहरसा नगरकुसहा त्रसदी के आठवीं वर्षगाठ के मौके पर सूबे में परिवर्तन की हुंकार भरने आये पीएम मोदी ने कोसी पीड़ित जनता के चेहरे पर आशा की उम्मीद जगाने का काम किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ व सुखाड़ की समस्या से ग्रसित कोसी को विकसित करने की मंशा है. भारत सरकार कोसी के लोगों के दर्द को कम करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि परिवर्तन की लड़ाई में सूबे में भाजपा व सहयोगी दलों की सरकार बननी तय है. सरकार बनने के बाद पहली प्राथमिकता के रुप में कोसी विकास मंत्रलय का गठन किया जायेगा. यह मंत्रलय पूर्ण रुप से कोसी क्षेत्र के सर्वागिण विकास के लिए समर्पित होगा.
इसके अलावा राज्य के किसानों की बदहाली को दूर करने के लिए कृषि मंत्रलय के अतिरिक्त किसान कल्याण मंत्रलय का भी गठन किया जायेगा.
संबोधन में दिखी कोसी की चिंता
कोसी समस्या का निदान भारत नहीं नेपाल के पास है और इसलिए सत्ता में आते ही मैने सर्वप्रथम नेपाल की यात्र की थी. पिछले वर्ष जब नेपाल के सिंधुपाल चौक में भूस्खलन से कोसी नदी का पानी रुक गया था तो बिहार के कोसी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था. लेकिन एक तरफ नेपाल के सहयोग से खतरा को टाला गया. वहीं एनडीआरएफ की टीम को इस इलाके में भेज लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया.