इसके बाद वह पत्नी के साथ चालक की शिकायत करने ओपी जाने लगा, तो पुन: दोनों के साथ मारपीट की गयी और चालक ने सर्विस पिस्टल से गोली चला दी.
Advertisement
नशे में धुत पुलिस चालक ने की फायरिंग, दहशत
बलवाहाट: ओपी क्षेत्र के बलवाहाट चौक पर गुरुवार की देर शाम नशे में धुत होकर पुलिस चालक ने अपने सर्विस पिस्टल से गोली फायरिंग कर दहशत फैला दी. मामला आग की तरह क्षेत्र में फैल गया. चालक नंदलाल यादव के इस कृत्य पर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है. वही मामला दर्ज कर आरोपी […]
बलवाहाट: ओपी क्षेत्र के बलवाहाट चौक पर गुरुवार की देर शाम नशे में धुत होकर पुलिस चालक ने अपने सर्विस पिस्टल से गोली फायरिंग कर दहशत फैला दी. मामला आग की तरह क्षेत्र में फैल गया. चालक नंदलाल यादव के इस कृत्य पर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है. वही मामला दर्ज कर आरोपी चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बलवाहाट ओपी में प्रतिनियुक्त चालक नंदलाल यादव व स्थानीय ग्रामीण हीरा यादव ने होटल में खाना खाया. हीरा यादव की पत्नी विभा देवी ने बैंक से 45 सौ रुपये की निकासी की थी. इसमें से दो हजार रुपया चालक ने ले लिया. उसी पैसे से शराब खरीद कर दोनों ने एक साथ शराब का सेवन किया. फिर चालक ने हीरा यादव की पिटाई कर दी.
विधायक के सामने चली गोली
घटना के समय संयोगवश सिमरी बख्तियारपुर के जदयू विधायक डॉ अरुण यादव बलवा हाट बाजार पहुंचे थे. उनके आते ही चालक नंदलाल यादव ने सर्विस पिस्टल से विधायक के अत्यंत नजदीक जाकर हवाई फायर कर दिया. विधायक ने घटना की जानकारी दूरभाष से एसपी को दी. सूचना पर एसपी ने सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ से मामले की जांच करायी. एसडीपीओ ने जांच रिपोर्ट में घटना की पुष्टि की. मालूम हो कि आरोपी चालक पूर्व में एसपी के वाहन का चालक था. दो माह पूर्व बलवाहाट ओपी में योगदान दिया था.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
एसपी ने बताया कि सकड़ा पहारपुर निवासी हीरा यादव के लिखित आवेदन के आधार पर 27 आर्म्स एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. प्राथमिकी में हीरा यादव ने उनके घर के समीप भी चालक की ओर से गोली फायर करने का आरोप लगाया है. प्राथमिक अभियुक्त चालक नंदलाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चालक का सर्विस पिस्टल व गोली को जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक को एसपी ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement