27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे कारोबारियों को मिलेगा ऋण

सहरसा सदर: केंद्र सरकार की नयी पहल के बाद देशभर के छोटे-छोटे कारोबारियों को अब बैंकों के माध्यम से सुलभ तरीके से ऋण की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी. उक्त योजना की शुरूआत को लेकर शुक्रवार को स्थानीय विजया होटल के सभागार में भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अग्रणी बैंक स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में […]

सहरसा सदर: केंद्र सरकार की नयी पहल के बाद देशभर के छोटे-छोटे कारोबारियों को अब बैंकों के माध्यम से सुलभ तरीके से ऋण की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी. उक्त योजना की शुरूआत को लेकर शुक्रवार को स्थानीय विजया होटल के सभागार में भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अग्रणी बैंक स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें बैंकों के माध्यम से आमजनों तक भारत सरकार की नयी पहल के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना नयी स्कीम की जानकारी उपलब्ध करवायी गयी. जानकारी देते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि इस योजना में शून्य से शुरू करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी एवं उद्यमियों को मुद्रा योजना के तहत 10 लाख तक ऋण के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का प्रावधान है. फल विक्रेता, पान विक्रेता, सब्जी विक्रेता, साइकिल फीटर से लेकर छोटे-छोटे उद्यमी व व्यवसायी को बैंकों के माध्यम से मुद्रा योजना के तहत ऋण को सरल रूप से जरूरतमंदों को उपलबध कराया जायेगा. ताकि छोटे-छोटे व्यवसायी व उद्यमी उक्त ऋण से स्वयं का स्वरोजगार खड़ा कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सके और उन्हें सेठ साहुकारों के यहां से ऋण के रूप में ज्यादा सूद देने से मुक्ति मिल सके..
इससे पूर्व शिविर का दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार, एलआइसी के शाखा प्रबंधक उत्तम कुमार, डीडीएम नाबार्ड बीके मिश्र, एसआइडीबीआइ रीता झा ने बैंकिंग के क्षेत्र में सामाजिक सरोकार से जुड़े सरकार की कई योजनाओं की चर्चा की. जिसमें प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना सहित अटल पेंशन योजना की भी मुख्य रूप से चर्चा कर सरकार की महत्वाकांक्षी इन योजनाओं के लाभ के लिए अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने पर बल दिया गया. इस मौके पर एसबीआइ के एलडीएम जीएल दास, एलआइसी प्रतिनिधि मनीष कुमार सहित बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े सभी प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें