जहां करीब 7:30 बजे शाम में गांव के ही मुकेश यादव पिता इंसाफी यादव व अमरदीप बढ़ई पिता देवनारायण बढ़ई ने मेरे भाई को विश्वास में लेकर अपने बाइक पर बैठा कर करीब 8:00 बजे सलखुआ बाजार लेकर गया वहां शराब खरीदी तीनो पीने के बाद पुन: 10:27 बजे सलखुआ बाजार जाकर शराब खरीदी उस समय मेरे भाई के साथ अमरदीप ही गया था. आशंका है कि दोनों अपराधी ने मेरे भाई को विश्वास में लेकर उसे शराब पिलाई उसके बाद उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया.
Advertisement
सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड पार्षद का पुत्र अगवा, हत्या की आशंका जतायी
सिमरी बख्तियारपुर: नगर पंचायत के वार्ड 15 के पार्षद कलावती देवी के पुत्र कारी यादव का सोमवार की रात की सलखुआ बाजार से अगवा किये जाने को लेकर थाना में अगवा युवक के भाई राम यादव ने शिकायत पत्र दिया है. वही उन्होंने कहा कि सोमवार की रात मेरा छोटा भाई कारी यादव (30) सैनी […]
सिमरी बख्तियारपुर: नगर पंचायत के वार्ड 15 के पार्षद कलावती देवी के पुत्र कारी यादव का सोमवार की रात की सलखुआ बाजार से अगवा किये जाने को लेकर थाना में अगवा युवक के भाई राम यादव ने शिकायत पत्र दिया है. वही उन्होंने कहा कि सोमवार की रात मेरा छोटा भाई कारी यादव (30) सैनी टोला स्थित नगर पंचायत के द्वारा निर्धारित मालवाहक बेरियर पर था.
पूर्व में भी अपराधी ने मारी थी गोली
वर्ष 2008 में भी आरोपी मुकेश यादव ने अपने एक साथी रामकलेश साह के साथ मिलकर अगवा युवक के बड़े भाई पत्थर यादव को छोटी सी बात को लेकर हुई नोंक झोंक में जांघ में गोली मार कर जख्मी कर दिया था, जिसे लेकर बख्तियारपुर थाना में कांड संख्या 66/08 दिनांक 22 मार्च 08 को दर्ज किया गया था.
पूछताछ के लिए तीन को लिया हिरासत में
वार्ड पार्षद पुत्र अगवा मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये अपराधी मुकेश यादव का भाई मनोज यादव और अमरदीप बढ़ई के पिता देवनारायण बढ़ई सहित एक अन्य को भी हिरासत में लिया है.
एसडीपीओ कर रहे हैं मामले की मॉनीटरिंग
घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद मामले गहनता से जांच में जूट गये है सलखुआ बाजार सहित विभिन्न स्थानो पर शस्त्र बलो के साथ अगवा युवक की बरामदगी हेतु छापेमारी कर रही है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने इस बाबत बताया कि अगवा युवक के परिजनो ने घटना स्थल सलखुआ बाजार बताया ह.ै क्योंकि सलखुआ बाजार तक युवक को शराब लेते देखा गया है. वहां के बाद से वह लापता है जिसकी सूचना सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणोश को दे दी गयी है. अगवा युवक की मोबाइल लोकेशन का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement