सहरसा मुख्यालय: जदयू-राजद व कांग्रेस गंठबंधन में नीतीश कुमार को सीएम पद का उम्मीदवार बनाना बिहार को विकास की कड़ी में आगे बढ़ाने जैसा कदम है. नीतीश कु मार को गंठबंधन का नेता बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव स्मिता सिन्हा ने कहा कि बिहार में नीतीश का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं है. वे बढ़ते बिहार के ब्रांड बन चुके हैं. बिहार की राजनीति में उनका कोई सानी नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिस इच्छाशक्ति से उन्होंने राज्य की बागडोर थामी और बिना रूके प्रदेश को सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला राज्य बनाया. उनकी यही विचारधारा दसवें वर्ष तक बनी हुई है और सीएम का यही भाव लोगों को उनके करीब लाता रहा है.
बेदाग छवि के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में गंठबंधन विधान परिषद की सभी सीटों पर परचम लहरायेगी. प्रदेश में फैले विकास कार्यो की बदौलत विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की बादशाहत एक बार फिर बनी रहेगी. श्रीमती सिन्हा ने कहा कि कोसी में भी विकास की कहानी नीतीश ने ही लिखी है. चाहे वह बलुआहा पुल हो या विजय घाट पुल. या फिर गंडौल से विरौल को जोड़ने के लिए कमला नदी पर बन रहा पुल. शहर से लेकर गांव तक बिछा सड़कों का जाल भी नीतीश सरकार की ही देन है. जनता उनके द्वारा किये गये कार्यो का मेहनताना सूद समेत लौटायेगी.