29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलय नहीं, तो गंठबंधन है तय : शरद

सहरसा: हमलोग जनता परिवार के विलय की कोशिश में लगे हुए हैं. चुनाव आयोग से भी पत्रचार जारी है. अगर विलय संभव नहीं हो पाता है तो गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाना तय है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए […]

सहरसा: हमलोग जनता परिवार के विलय की कोशिश में लगे हुए हैं. चुनाव आयोग से भी पत्रचार जारी है. अगर विलय संभव नहीं हो पाता है तो गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाना तय है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी की पराजय का सबसे बड़ा कारण वोटों में बिखराव था. मुख्य तौर पर जनता पार्टी का विघटन हो चुका था और वह नौ हिस्सों में बंट चुकी थी. इसलिए पिछली गलती से सबक लेते हुए हमने विलय की कोशिश की है. अगर उसमें दिक्कत होती है तो गंठबंधन होगा और हम मिल कर चुनाव लड़ेंगे. श्री यादव ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ अकेले बिहार का चुनाव नहीं है, बल्कि इससे देश का भविष्य तय होगा. विलय में परेशानी के बारे में पूछे जाने पर श्री यादव ने कहा कि सब बातों का जवाब मीडिया को देना संभव नहीं है. सभी पार्टियों से बात हो रही है. चुनाव आयोग से भी बातें हो रही है. हमलोग विलय की कोशिश में लगे हैं.
पूंजीपतियों की गिरफ्त में चुनाव
सांसद श्री यादव ने कहा कि महंगाई, बेगारी, किसानों की स्थिति सब गड़बड़ हो गयी है. मक्का इतनी कम कीमत पर कभी नहीं बिका. लेकिन चुनाव में अच्छे दिन का दुष्प्रचार करनेवाली पार्टी को इसकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने चुनाव के पूंजीपतियों के हाथों में जाने की बात कहते हुए कहा कि धन-बल ने जन-बल पर कब्जा जमा लिया है. चुनाव पूंजीपतियों की गिरफ्त में आ गया है. पैसे के दम पर दुष्प्रचार किया जा रहा है. जनता को गुमराह किया जा रहा है.
मौके को जनता के हक में बदलना होगा
उन्होंने कहा कि वोट का वास्ता धर्म, जाति, मजहब या पैसे से नहीं, बल्कि आम लोगों की जिंदगी संवारने से होनी चाहिए. इन्हीं सब के लिए विलय की कोशिश हो रही है. इस ऐतिहासिक मौके को जनता के हक में बदलना है. यदि जनता दल एक होगा तो लोग गोलबंद होंगे. पिछली चुनाव की गलती सबक है, इसे ठीक करना ही होगा. इस मौके पर विधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, अक्षय झा सहित अन्य मौजूद थे.
जनता ने दे दी है छुट्टी
गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मिलने आशा कार्यकर्ता पहुंचीं. नियमित व वेतनमान सहित अन्य समस्याओं में मदद की अपील लेकर पहुंचे लोगों की बातों को सुन श्री यादव ने कहा कि हम कोशिश करेंगे. आपकी बात दिल्ली तक पहुंचायेंगे. लेकिन आप लोगों ने जो हमें छुट्टी दे दी है, उसके कारण बहुत सारे काम चाहते हुए भी नहीं कर पाते. इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी हम लीव पर हैं. जनता ने हमें छुट्टी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें