बैजनाथपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित दुर्गा स्थान यादव टोला में शनिवार की सुबह पांच बजे हुए वज्रपात से तीरी निवासी शंकर यादव की गाय की मौत हो गयी. इधर, खजुरी पंचायत स्थित डीहटोला एवं पासवान टोला में वज्रपात से तीन व्यक्ति जख्मी हो गये.
गांव के ही डब्ल्यू कुमार व छत पर सो रहे विकास कुमार एवं रामबल्लभ पासवान वज्रपात से बेहोश हो गये. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल सहरसा में भरती कराया गया है. सौरबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार की सुबह वज्रपात से भेलवा गांव निवासी सुनील यादव की दुधारू भैंस मर गयी, जबकि सुनील की भाभी बेचनी देवी (52 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. श्री यादव ने बताया कि ठनका गिरने से बेचनी देवी के शरीर का दायां भाग बुरी तरह झुलस गया. पीड़िता का इलाज पीएचसी में चल रहा है. घटना की जानकारी अंचल प्रशासन को दे दी गयी है. सोनवर्षा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के विभिन्न भागों में शनिवार की सुबह आंधी और बारिश के बीच हुए वज्रपात से सहसौल पंचायत के मर्करी बहियार में दो भैंस की एक साथ मौत हो गयी. घैलाढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के परमानपुर ओपी क्षेत्र के परमानपुर वार्ड नंबर 12 में शनिवार की सुबह वज्रपात से 40 वर्षीय महादलित महिला नदिया देवी की मौत हो गयी.